विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

जंगली कुत्ते के पीछे भूखे बाघ ने लगाई दौड़ तो अजीबोगरीब तरह से भौंकने लगा कुत्ता और फिर... देखें Video

कर्नाटक (Karnataka) के काबीनी (Kabini) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक जंगली कुत्ता बाघ (Tiger Chasing Wild Dog) से अपनी जान बचाता दिखा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

जंगली कुत्ते के पीछे भूखे बाघ ने लगाई दौड़ तो अजीबोगरीब तरह से भौंकने लगा कुत्ता और फिर... देखें Video
भूखे बाघ ने पीछे लगाई दौड़ तो जंगली कुत्ते ने किया कुछ ऐसा... देखें Video

कर्नाटक (Karnataka) के काबीनी (Kabini) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक जंगली कुत्ता बाघ (Tiger Chasing Wild Dog) से अपनी जान बचाता दिखा. वीडियो में कुत्ते को जान बचाते भागता हुआ दिखाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ भूखा बाघ शिकार के लिए दौड़ता दिख रहा है. जंगली कुत्ता, जो खुद एक शिकारी है वो खुद को शिकार से बचता दिखा. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पीछा करने का एक वीडियो मूल रूप से फाइवजेरो सफ़ारीस द्वारा साझा किया गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसे एक वन्यजीव फोटोग्राफर ने ट्वीट किया था, जिसने कुत्ते की आवाज को "अजीब" कहा था. उन्होंने कहा, 'मैंने जंगल में जंगली कुत्ते का ऐसा अलार्म कभी नहीं सुना. बल्कि वो खुद एक शिकारी है. बाघ से बचने के लिए वो ऐसा दौड़ता दिखा. क्या अजीब आवाज है...'

देखें Video:

इस वीडियो को 14 मई की सुबह पोस्ट किया गया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं और कई कमेंट्स आ चुके हैं.

भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद से जंगली कुत्ते के अजीब व्यवहार के लिए कई स्पष्टीकरण डाले गए थे. काबिनी क्षेत्र के उनके कुछ सहयोगियों ने कहा कि जंगली कुत्ता बाघ को आगे जाने से रोकने की कोशिश कर रहा था क्योंकि उसके पास में पिल्ले थे.

ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...

सैन डिएगो चिड़ियाघर के अनुसार, जंगली कुत्ते आम तौर पर एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए एक सीटी का उपयोग करते हैं. ये जंगली कुत्ते महान संचारक होते हैं जो विभिन्न प्रकार के अन्य आवाजों का भी उपयोग करते हैं, जिसमें हाई पिच वाली चीखें शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हमारा लड़का किसी लड़की से कम है क्या...क्लास रूम में साड़ी पहने स्टूडेंट के डांस से इंटरनेट पर स्पार्क
जंगली कुत्ते के पीछे भूखे बाघ ने लगाई दौड़ तो अजीबोगरीब तरह से भौंकने लगा कुत्ता और फिर... देखें Video
5 साल में कभी नहीं बढ़ाया किराया... मकान मालिक के लिए शख्स ने जो लिखा, वायरल पोस्ट ने जीता लोगों का दिल
Next Article
5 साल में कभी नहीं बढ़ाया किराया... मकान मालिक के लिए शख्स ने जो लिखा, वायरल पोस्ट ने जीता लोगों का दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com