विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

VIDEO: कन्‍नौज में दूल्‍हा-दुल्‍हन ने थाने में रचाया ब्‍याह, वजह जानकर होगी हैरानी

एक झगड़े की वजह से दूल्‍हा-दुल्‍हन को बीच शादी से उठकर पुलिस थाने जाना पड़ा और जब मामला शांत हो गया तब दोनों ने वहीं पर सात जन्‍मों की कसमें खाईं

VIDEO: कन्‍नौज में दूल्‍हा-दुल्‍हन ने थाने में रचाया ब्‍याह, वजह जानकर होगी हैरानी
दूल्‍हा-दुल्‍हन ने पुलिस थान में एक-दूसरे को वर-माला पहनाई
नई द‍िल्‍ली: अमूमन शादियों में कई बार किसी भी मुद्दे को लेकर बहस होना आम बात है. यह बहस किसी के भी बीच किसी भी बात पर हो सकती है. लेकिन जब बात हाथापाई तक पहुंच जाए तो फिर सिचुएश्‍न को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक झगड़े की वजह से दूल्‍हा-दुल्‍हन को बीच शादी से उठकर पुलिस थाने जाना पड़ा और जब मामला शांत हो गया तब दोनों ने वहीं पर सात जन्‍मों की कसमें खाईं. इस दौरान दूल्‍हा-दुल्‍हन के परिवार वाले, नाते-रिश्‍तेदार और पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे. यह शादी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कन्‍नौज में हुई है. 

ये पुलिस स्टेशन अपराधियों को पकड़कर उन्हें नौकरी भी दिलाता है!

ख़बरों के मुताबिक उस वक्‍त अजीब हालात हो गए जब शादी में मौजूद किसी शख्‍स ने दुल्‍हन के परिवार के एक सदस्‍य को थप्‍पड़ जड़ दिया. ऐसे में होने वाले पति-पत्‍नी ने थाने में जाकर मामले को निपटाने का फैसला किया. और फिर वहीं पर दोनों ने शादी भी कर ली. 

VIDEO VIRAL: दुल्हन करती रही इंतजार, घोड़ी संग कुएं में गिरा दूल्हा

न्‍यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दूल्‍हा-दुल्‍हन एक-दूसरे को वर-माला पहना रहे हैं.  एक ट्विटर यूजर ने मामले के निपटान के लिए कन्‍नौज पुलिस की तरफदारी की है वहीं दूसरे लोग सोच में हैं कि दूल्‍हा-दुहलन के बजाए शादी में मौजूद किसी अन्‍य शख्‍स ने रिपोर्ट क्‍यों नहीं की.

VIDEO: इस दूल्हे को इंतजार है अपनी दुल्हन का!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: