विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2012

नए साल पर राजा, कलमाडी ने लिया पनीर-खीर का स्वाद

नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल में अलग-अलग मामलों में बंद पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने नए वर्ष की शुरुआत पनीर, खीर, हलवा और अन्य लजीज व्यंजनों के साथ की। दोनों आरोपियों को दोपहर के भोजन में ये व्यंजन परोसे गए।
राष्ट्रमंडल खेलों में कथित अनियमितताओं के लिए कलमाडी तिहाड़ जेल में बंद हैं जबकि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में राजा को जेल में रखा गया है।
नव वर्ष के मौके पर दोनों अतिविशिष्ट कैदियों ने टेलीफोन पर अपने परिजनों से बात की और साथी कैदियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर अधिकारियों ने राजा और कलमाडी को मिठाइयां भेंट कीं। टेलीफोन पर बातचीत करने की अनुमति केवल अच्छा व्यवहार करने वाले कैदियों को दी गई।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कैदियों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया। उन्हें भोजन में करी, पनीर, खीर, हलवा, पूड़ी, परांठा और पुलाव परोसा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ए. राजा, सुरेश कलमाडी, पनीर-खीर, Suresh Kalmadi, A. Raja, Paneer-kheer, New Year