
लखनऊ में एक ज्वैलरी शॉप होली के त्योहार से पहले एक खास चांदी की पिचकारी और 1 लाख रुपये की छोटी बाल्टियां बेच रही है. एएनआई से बात करते हुए, ज्वैलर आदेश कुमार जैन ने कहा, "यह एक पुरानी परंपरा है जिसमें यह 'पिचकारी' नवविवाहित जोड़े के परिवार के बीच उपहार में दी जाती है, जहां दुल्हन का परिवार इसे दूल्हे के परिवार को प्रतिज्ञा के रूप में उपहार देता है... इसकी कीमत लगभग 8000 रुपये से 1 लाख रुपये तक होती है..."
जौहरी ने बताया कि चांदी की पिचकारी उपहार में देना एक पुरानी परंपरा है. कुछ परिवारों में दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को इसे उपहार में देता है. इन पिचकारियों की कीमत 8,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. जैन ने कहा, "यह साल खास था क्योंकि पहली बार जटिल नक्काशी, मीनाकारी का काम और पत्थर की जड़ाई पेश की गई थी, जिसे काफी सराहा गया है."
देखें Video:
#WATCH | Lucknow, UP | A jewellery shop in Lucknow sells silver Pichkari (water gun) worth Rs 1 lakh ahead of the Holi festival tomorrow. pic.twitter.com/FOASp5rHu0
— ANI (@ANI) March 13, 2025
बिक्री के बारे में जैन ने कहा, "प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. अब तक लखनऊ में कम से कम 1,000 पिचकारियां बिक चुकी हैं. चूंकि हम थोक का कारोबार करते हैं, इसलिए कई दुकानदारों ने अपने ग्राहकों को बेचने के लिए हमसे खरीददारी की है. मेरा मानना है कि आने वाले सालों में शादी की पिचकारी की यह परंपरा और भी लोकप्रिय हो जाएगी."
होली के नजदीक आते ही लोग इन अनोखी और पारंपरिक पिचकारियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मिठाई की दुकान ने 'गोल्डन गुजिया' का अनोखा आइडिया निकाला है. इस त्योहारी सीजन में मिठाई की आसमान छूती कीमतों के बीच इस दुकान ने एक खास मिठाई बनाई है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम और 1300 रुपये प्रति पीस है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं