
जीपीएस की वजह से कार सड़क से उतरकर नदी पर चली गई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जीपीएस की वजह से सड़क से उतरकर कार गिरी नदी में.
कार में बैठे किसी व्यक्ति ने शराब या ड्रग्स नहीं लिए थे.
गूगल के वेज ऐप ठीक रास्ता नहीं बता पाया.
दो बाघों के बीच फंस गए बाइक सवार, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
रिपोर्ट लिखने वाले ऑफिसर ने बताया कि कार में बैठे किसी व्यक्ति ने शराब या ड्रग्स नहीं लिए थे. कार के बम्पर की वजह से नदी में उसको देखा गया. उन्होंने बताया कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त तेज बारिश और काफी कोहरा था. वहीं कार के मालिक तारा ग्वेरटिन का कहना है कि मैं निशब्द हूं, कुछ नहीं कह सकता. मेरे ख्याल में सबसे पहले यही आया कि सभी लोग ठीक हैं या नहीं. जब उन्हें पता चला कि सभी लोग ठीक हैं तो उन्होंने राहत की सांस ली.
India Republic Day: आजादी के आंदोलन में इंटरनेट: महात्मा गांधी यूं देते Whatsapp पर संदेश
गूगल के वेज ऐप ठीक रास्ता नहीं बता पाया. इसलिए गाड़ी नदी में उतर गई. गूगल के स्पोकपर्सन जूली मोस्लर ने बताया- 'वेज मेप रोज लाखों एडिट्स के बाद रोज अपडेट होता है. उसके पास हर चीज की जानकारी होती है.' मोस्लर ने ड्राइवरों को सलाह दी कि वो हमेशा सड़क पर निगाहें लगाकर चलाएं और मौसम की जानकारी लेते रहें. ताकी आप ड्राइव संभल कर करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं