अमेरिकन सिंगर जैसन डेरूलो (Jason Derulo) का एक टिकटॉक (TikTok) वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जैसन (Jason Derulo) सोफे पर लेटकर बातें कर रहे थे तभी उनकी गर्लफ्रेंड जेन फ्रूम्स (Jena Frumes) ने उनके हाथ में सांप थमा दिया, उसके बाद उनका रिएक्शन देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. गर्लफ्रेंड का ये प्रैंक वीडियो लोगों को खूब पसंद आया.
वीडियो में लिखा आता है, 'लोगों का कहना है कि जब भी कोई फोन पर बात कर रहा होता है, तब उन्हें जो चीज पकड़ाई जाए, वो बिना देखे पकड़ लेते हैं.' उन्होंने ये एक्सपेरीमेंट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ किया.
सबसे पहले जेन ने पानी का गिलास दिया, फिर उन्होंने जैसन के हाथ में एक बॉटल पकड़ा दी और आखिर में वो सांप ले आईं और उनके हाथ में थमा दिया. हाथ में सांप को देख जैसन घबरा गए और गुस्से से जेन की तरफ देखने लगे.
देखें TikTok Viral Video:
@jasonderulo I can't Multitask @jenafrumes
♬ Fast - Sueco The Child
टिकटॉक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 21 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 मिलियन लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं