Human Washing Machine: तकनीकी क्षेत्र में दुनिया में सबसे आगे रहने वाले देश जापान ने एक नया कारनामा कर दिखाया है. जापान ने एक ऐसी वॉशिंग मशीन बनाई है, जो 15 से 20 मिनट में इंसान को धो देगी. अबतक आपने बर्तन धोने वाली और कपड़े धोने वाली मशीन के बारे में तो सुना और देखा होगा, लेकिन अब आप इंसानों को धोने वाली मशीन के बारे में भी जान लीजिए.
जापानी साइंस कंपनी द्वारा विकसित, 'मिराई निंगेन सेंटाकुक'( MIRAI, NINGEN, SENTAKUKI) नामक यह मशीन एक स्पा जैसा अनुभव कराती है, जिसमें सफाई के लिए उन्नत जल जेट और सूक्ष्म वायु बुलबुले शामिल हैं. जापानी प्रकाशन अशाही शिंबुन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मशीन AI की मदद से पहले लोगों के शरीर का विश्लेषण करेगी और उसकी जरूरत के मुताबिक शरीर को साफ करेगी.
कैसे काम करेगी ये मशीन?
अब आप जानिए कि ये मशीन कैसे काम करेगी? सबसे पहले इंसान को एक पारदर्शी पॉड में बैठना होगा, जो गर्म पानी से आधा भरा होता है. इसके बाद हाई स्पीड जेट से छोटे बुलबुले बनना शुरु हो जाएंगे, जो आपकी त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करेंगे और त्वचा के संपर्क में आने पर फूट जाएंगे. मशीन आपके शरीर की जानकारी भी इकट्ठा करती रहेगी. और ये सुनिश्चित करेगी कि शरीर के उचित तापमान के हिसाब से धुलाई हो. इतना ही नहीं, ये मशीन न सिर्फ इंसान की शरीर के साफ करेगी बल्कि लोगों के दिमाग को भी शांत करेगी.
इसे कब लॉन्च किया जाएगा?
सान्यो इलेक्ट्रिक द्वारा 1970 के दशक में प्रस्तुत एक समान अवधारणा से प्रेरित, यह आधुनिक संस्करण ओसाका एक्सपो 2025 में पहली बार प्रदर्शित होने के लिए तैयार है, जहां 1,000 लोगों को इसका ट्रायल मिलेगा. इसके परीक्षण के बाद, मशीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन में प्रवेश करने की उम्मीद है, जो व्यक्तिगत स्वच्छता और विश्राम में क्रांति लाने का वादा करती है. कंपनी घरेलू उपयोग वाला संस्करण भी जारी करने की योजना बना रही है.
कंपनी अपनी वेबसाइट पर पहले से ही स्वचालित बाथटब के लिए लोगों का रिजर्वेशन कर रही है. कंपनी के अध्यक्ष यासुकी आओयामा ने पिछले साल एक व्याख्यान के दौरान कहा था, "हम वहां लगभग 70 प्रतिशत हैं. हम एक्सपो के दौरान 1,000 सामान्य आगंतुकों को इसका उपयोग करने का अवसर प्रदान करने की योजना बना रहे हैं."
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं