जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस (J&K Police) का एक कांस्टेबल अपने रैपिंग स्किल्स (Rapping Skills) के लिए इंटरनेट पर बहुत प्यार बटौर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को कॉन्सटेबल (Constable) के बारे में बहुत कम जानकारी हासिल हुई है, लेकिन उनकी रैपिंग सुनकर लोग प्रभावित हो गए हैं. उनका रैपिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पुलिस अधिकारी मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने 30 सेकंड का ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कॉन्सटेबल शानदार अंदाज में रैपिंग कर रहा है.
उनके रैपिंग सॉन्ग का एक अंश है, ''लोग यहां सपने देखते फिरे नींद में, पर मेरे सपने तो मेरी नींद ही उड़ा गए... मेरे कंधों पर घर की जिम्मेदारी पर हिम्मत न हारी. फिर भी मैंने रैप रखा जारी... उठाली जिम्मेदारी तो बना सिपाही...'' मुकेश सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जम्मू और कश्मीर के कांस्टेबल और एक पैशनेट रैपर.''
बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, तीन खिलाड़ी हो गए चोटिल, देखकर अंपायर के उड़े होश... देखें Viral Video
देखें Video:
@JmuKmrPolice @igpjmu constable and a passionate #rapper pic.twitter.com/nQoIorHcKj
— Mukesh Singh (@mukesh_ips_jk) March 8, 2020
लोग इस वीडियो को देखकर क्रेजी हो गए हैं. 8 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग कॉन्सटेबल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आप टैलेंट को छिपा नहीं सकते.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''वाकई शानदार रैपिंग. दिल जीत लिया.'' ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आ रहे हैं...
Boht Hard
— Mridul Ranjan (@MridulRanjan3) March 8, 2020
You cant hide talent!! Phenomenal keep it up!
— Rajiv Kotwal (@goldeneagle122) March 8, 2020
Superb
— Official Vinay Singh Rajput (@VinaySi56937345) March 8, 2020
Amazing !!
— Abhishek Jagdale (@CSABHI84) March 8, 2020
Zabardast
— Union Territory Of J&K (@union_territory) March 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं