
जम्मू (Jammu) के पुलिस कॉप (Police Cop) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जम्मू स्टेशन के बाहर खड़े यात्रियों के मनोरंजन के लिए खुद 'सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस' (Sub Divisional Officer) हाथ में गिटार लेकर 1970 की फिल्म 'द ट्रेन' का मशहूर गाना 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गाते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस (IPS) ऑफिसर मुकेश सिंह ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जम्मू ईस्ट के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर' ने Covid-19 में जम्मू से खुलने वाली पहली स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर गाना गाया. कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी और ल़ॉकडाउन के बीच यह पहली स्पेशल ट्रेन जम्मू से खोली गई है.
.
SDPO east Jammu singing #railway station @jammu for passengers of first train out of jammu during #covid
— Mukesh Singh (@mukesh_ips_jk) May 14, 2020
@JmuKmrPolice @igpjmu pic.twitter.com/adggPJ3kMs
पुलिस कॉप के द्वारा यात्रियों के लिए इस खास पहल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. और इसी का नतीजा यह है कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस खौफ के माहौल में पुलिस जवान का इस तरह से लोगों का मनोरंजन करना बेहद काबिलेतारीफ है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ऐसे माहौल में इस तरह की वीडियो खुशी देती है. बताते चलें कि इस वीडियो को अबतक 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
Salute and hats off for this gentleman
— yogesh joshi (@yogeshjoshi777) May 14, 2020
लोग इस पुलिस कॉप की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इस जवान की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है.
Woow.... Great job sir... Love u
— junaid khursheed Khan (@junaidkhurshe12) May 14, 2020
Fantastic....Amid Performing Continuous Duty for COVID ,What a great Performance by Police Officer for People who are waiting since many days to return home .....
— Shahnawaz Khan ( News Nation) (@nnshahnawaz) May 14, 2020
Superbb ????
— Aasif Khan (@AasifKh57820062) May 14, 2020
This so good and heartening to see in such stressful times... #COVIDWarriors
— Ashwani Sharma (@myplacenhistory) May 14, 2020
Wonderful#CoronaWarrior
— Dr Ram Chander Sharma Sarpanch with Soul Siot (@DrRamChanderSh1) May 14, 2020
So good!!!
— Shah Rukh (@cshahrukhRashid) May 14, 2020
Hats off
— MOHD ARIF KHAN (@Arifkhan005) May 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं