यह ख़बर 13 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बचाया जा सकता था जैक्सन को...

खास बातें

  • स्टीनबर्ग ने कोर्ट को बताया 25 जून 2009 को वह जैक्सन को दो मिनट अकेला छोड़कर शौचालय गए और वापस आने पर उन्हें निष्प्राण पाया।
लॉस एंजिलिस:

माइकल जैक्सन के डॉक्टर के वकीलों ने उस दावे को वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि स्टार को दवा की ज्यादा खुराक खुद ही लेने के लिए जिम्मेदार बताया गया था जबकि एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा है कि पॉपकिंग को बचाया जा सकता था। प्रोपोफाल की अत्यधिक खुराक लेने से जैक्सन की 2009 में मौत की सुनवाई के दौरान हृदय रोगों के विशेषज्ञ एलन स्टीनबर्ग कोंरैड पर बरसे और कहा कि डॉक्टर ने जैसे ही स्टार की सांसे रुकती देंखी वह 911 पर कॉल कर सकते थे। अपने बयान में स्टीनबर्ग ने अदालत में कहा, अमेरिका में सबको मालूम है और इसके लिए स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञ होने की जरूरत नहीं है कि जब कोई जरूरत में हो तो आपको 911 पर डायल करने की जरूरत होती है। 25 जून 2009 को वह जैक्सन को दो मिनट अकेला छोड़कर शौचालय गए और वापस आने पर उन्हें निष्प्राण पाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com