विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, 2019 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए इनके Videos

अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज का जलवा इस पूरे साल शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर बरकरार रहा. इस एप ने मंगलवार को अपने हैशटैगटिकटॉकरिवाइंड2019 कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में शीर्ष 50 विषय सामग्री और वीडियो ट्रेंड्स को जारी किया.

टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, 2019 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए इनके Videos
टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज का जलवा इस पूरे साल शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर बरकरार रहा. इस एप ने मंगलवार को अपने हैशटैगटिकटॉकरिवाइंड2019 कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में शीर्ष 50 विषय सामग्री और वीडियो ट्रेंड्स को जारी किया.

भूखे शख्‍स के साथ बांटकर पुलिस अफसर ने खाया खाना, दरियादिली ने रातों रात बना दिया हीरो, देखें वीडियो

जैकलीन 95 लाख फॉलोअर्स के साथ सेलेब्रिटीज लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं. उनके बाद रितेश देशमुख (68 लाख फॉओलर्स), कपिल शर्मा (22 लाख फॉओलर्स), माधुरी दीक्षित नेने (12 लाख फॉओलर्स) और डीजे ब्रावो (15 लाख फॉओलर्स) के भी नाम क्रमश: इस सूची में शामिल हैं.

फेसबुक से लेकर टिकटॉक तक, ये हैं इस दशक की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गईं 10 ऐप्स

शीर्ष पांच संगीत कलाकारों की सूची में 1.25 करोड़ फालोअर्स के साथ नेहा कक्कड़ पहले स्थान पर रहीं. गुरु रंधावा 58 लाख फॉलोअर्स, टॉनी कक्कड़ 41 लाख, मिलिंद गाबा और अर्जुन कानूनगो 31 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com