अमरनाथ यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऊंचाई ज्यादा होने के कारण लोगों को सांस लेने में ज्याद दिक्कत होती है. ऐसे में आईटीबीपी के जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं. मेडिकल सेवाओं के साथ यात्रियों की सेवा करने में लगे रहते हैं. रेस्क्यू अभियानों (Rescue Operations) में विशेषज्ञ पर्वत प्रशिक्षित बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अमरनाथ यात्रा 2022 की सुरक्षा ड्यूटी करने के साथ ही यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन (Oxygen) सहायता भी प्रदान कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जवान कुछ श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन दे रहे हैं.
देखें वीडियो
#WATCH ITBP personnel provide oxygen to pilgrims near Sheshnag on the Amarnath Yatra route.
— ANI (@ANI) July 22, 2022
As per ITBP, more than 2,000 pilgrims have been administered oxygen till date by their troops since the Amarnath Yatra. pic.twitter.com/Zgxmd5FSsX
वीडियो में देखा जा सकता है कि आईटीबीपी ऑक्सीजन मास्क दे रहे हैं. यात्रियों को परेशान होते देख ये जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं. अभी तक 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं की सेवा कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
यात्रियों में सांस फूलने और ऊंचाई में बीमारी के लक्षण दिखें, आईटीबीपी ने अपनी चिकित्सा सहायता प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि कुछ यात्रियों में अचानक ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ITBP के मेडिक्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हैं और जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं. उनका ब्लड प्रेशर भी चेक किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं