
'IShowSpeed', जिनका असली नाम डैरेन वॉटकिंस जूनियर (Darren Watkins Jr) है, वर्तमान में चीन की यात्रा पर हैं, जहां वह देश के खाने को और स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पूरे देश को एक्सप्लोर कर रहे हैं. उनका चीन का ट्रिप 24 मार्च को शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक वह चीन के शंघाई, बीजिंग और चोंगकिंग सहित विभिन्न शहरों में एक्सप्लोर कर चुके हैं.
वहीं इस ट्रिप के दौरान 'आईशोस्पीड' ने चीन के 'मोस्ट एडवांस ह्यूमन रोबोट' (Most advanced human robot) से मुलाकात की है और उसका डांस देखा, जिसे देखकर वह काफी हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर YouTuber की हैरान करने वाले रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 'आईशोस्पीड' रोबोट के साथ बात कर रहे हैं, डांस कर रहे हैं और कुछ शानदार बैकफ्लिप भी किए, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
देखें Video:
Speed with the most advanced robot in China that can do everything ????????????
— Speedy Updates (@SpeedUpdates1) April 5, 2025
pic.twitter.com/9MVopOkOBs
यही एक वीडियो वह भी वायरल हो रहा है, जिसमें 'आईशोस्पीड' को रोबोट से मिलवाया गया, जब वह एक कार्यक्रम में डांस कर रहा था, लेकिन रोबोट अचानक गिर जाता है और घायल दिखाई देता है, जिसके बाद 'आईशोस्पीड' घबरा जाते हैं और पूछते हैं, क्या वह ठीक है?
बता दें, सोशल मीडिया पर 'आईशोस्पीड' और रोबोट के बीच की बातचीत ने उनके दर्शकों को खुश कर दिया. यही नहीं लोग रोबोट की एडवांस क्षमताओं के देखकर भी काफी आश्चर्यचकित हुए. लोगों ने वीडियो को लेकर कई रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह, स्पीड ने चीन के पास जो कुछ भी है, उसे शानदार तरीके से लोगों को दिखाया', एक अन्य यूजर ने लिखा, "चीन के एडवांस रोबोट प्रभावशाली हैं, इन्हें देखकर लग रहा है कि टेक्नोलॉजी काफी आगे चली गई है".
Speed watches a dancing robot in front of him in China ????????????
— Speedy Updates (@SpeedUpdates1) April 5, 2025
pic.twitter.com/TMW8bqYHHl
कौन है IShowSpeed?
जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें, IShowSpeed एक फेमस अमेरिकी YouTuber और गेमर है जो अपने मनोरंजन और अक्सर नाटकीय प्रतिक्रियाओं के लिए जाने जाते हैं. YouTube पर उनके 38 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. बता दें, उन्होंने साल 2016 में अपना YouTube चैनल बनाया था. हालांकि, उनके चैनल ने तब लोकप्रियता हासिल की जब उन्होंने व्लॉग, अपनी रिएक्शन वाली वीडियो बनाना शुरू किया था.
बता दें, IShowSpeed के कंटेंट में अक्सर उन्हें फेमस वीडियो गेम खेलते, वायरल चीजों पर रिएक्शन देते हुए और विभिन्न विषयों पर बात करते हुए देखा जा सकता है. उनके मुखर और बेबाक अंदाज का हर कोई दीवाना है, लेकिन इस कारण से वह कभी- कभी विवादों में भी घिर जाते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं