इस साल कई सेलेब्स की शादी हुईं. कहीं दीपिका-रणवीर (Ranveer-Deepika), सोनम कपूर-आनंद आहूजा (Sonam Kapoor-Anand Ahuja) और ईशा अंबानी-आनंद पीरामल (Isha Ambani-Anand Piramal) की शादी काफी चर्चा में रही. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani Wedding) की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हुई. शादी के बाद भी ईशा अंबानी चर्चा में हैं. वो अब नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वो अब वर्ली में सी फेसिंग बंगले में रहने जा रही हैं. जिसके लिए वो चर्चा में हैं. 50 हजार स्वेयर फूट के इस बंगले का नाम गुलीटा (Gulita) है.
तस्वीरों में देखें साल 2018 की 5 सबसे बड़ी शादियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय ईशा और 33 वर्षीय आनंद गुलीटा में शिफ्ट होने जा रहे हैं. 50 हजार स्वेयर फीट में बना ये बंगला ईशा के ससुर ने गिफ्ट किया है. जो उन्होंने 2012 में हिंदुस्तान युनिलीवर से खरीदा था. 2012 में उन्होंने ये घर 62 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
पहली बार इस मशहूर विदेशी डिज़ाइनर ने बनाया देसी लहंगा, जिसे पहना ईशा अंबानी ने
शादी से पहले इस घर को री-मॉडलिंग शुरू हो गई थीं. अब घर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. लंदन के इंजीनियर एकारस्ले ओकालेगन ने इस घर को तैयार किया है. वो इस प्रोजेक्ट में महनत कर रहे थे. Mumbai Mirror न्यूजपेपर के मुताबिक, इस घर में तीन बेसमेंट, कई डाइनिंग रूम्स और आउडोर पूल है.
शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- थप्पड़ खाएगा- देखें Video
ईशा अंबानी का ये घर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से 8 गुना छोटा है. ईशा अंबानी के पिता मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीईओ हैं. उनका घर एंटीलिया मुंबई स्काईलाइन में है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी कई दिनों तक चली थी.
ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास कुछ इस तरह हुए रोमांटिक, हैरान कर देगा Video
शादी से पहले संगीत फंक्शन उदयपुर में रखा गया था. जहां बियोंसे ने परफॉर्म किया था. संगीत से लेकर शादी में बॉलीवुड, पॉलीटिक्स और स्पोर्ट्स सेलेब्स आए थे. जिन्होंने काफी एन्जॉय किया था. उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं