टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके टिकटॉक वीडियो खूब वायरल होते हैं. इस बार उन्होंने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के साथ टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया है. कोरोनावायरस के बीच ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को दूरी बनाने से मना किया जा रहा है, साथ ही हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने को कहा जा रहा है. इरफान पठान ने यूसुफ पठान के साथ मजेदार वीडियो क्रिएट किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान यूसुफ पठान की तरफ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं. तभी यूसुफ पठान पीछे हटकर राजकुमार का डायलॉग मारते हैं, ''हम अजनबियों से हाथ नहीं मिलाते. दिल मिलता है तो हाथ मिलाना अच्छा लगता है.'' फिर इरफान पठान अमरीश पुरी बनकर कहते हैं, ''और मुझे खड़े होकर बात करना अच्छा नहीं लगता है.''
देखें Video:
@irfanpathan_official @yusuf_pathan128 lala haath to mila lete ##brothers ##quarantine ##home
♬ Original Sound - Unknown
इस वीडियो के अब तक 16.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.6 मिलियन लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इरफान पठान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''लाला हाथ तो मिला लेते...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं