विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2017

सचिन तेंदुलकर ने Tweet कर किसे कहा, 'डांस करने की बारी तुम्हारी है...'

सचिन तेंदुलकर ने Tweet कर किसे कहा, 'डांस करने की बारी तुम्हारी है...'
क्रिकेटर भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान ने भी सचिन गायकी में डेब्यू के लिए बधाई दी है.
नई दिल्ली: क्रिकेट में शतकों का शतक जमा चुके सचिन तेंदुलकर की आवाज में लॉंच हुआ पहला गाना भी सेंचुरी लगा चुका है. यूट्यूब पर गाने के लॉंच होते ही इसे देखने वालों की होड़ लग गई है. सचिन तेंदुलकर और सोनू निगम ने मिलकर एक गाना गाया है. इस गाने के बोल, 'क्रिकेट वाली बीट पे' है. महज 24 घंटे में गाने के हिट होते ही सचिन तेंदुलकर को बधाई देने वालों का तांता लग गई है. क्रिकेटर भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान ने भी सचिन को इस गाने के लिए बधाई दी है. यूसुफ पठान ने ट्वीट किया है, 'एक इंसान के अंदर छुपी हुई कई तरह की प्रतिभा में से एक और सामने आया है. मैं सचिन पाजी और सोनी निगम के गाने का आनंद ले रहा हूं.' इसके जवाब में सचिन ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद मेरे दोस्त, पर तुम भी तो अच्छा गाना गा लेते हो.'  
वहीं इरफान पठान ने ट्वीट किया, 'क्या बात है सचिन पाजी, मजा आ गया सुन के, क्रिकेट वाली बीट दूसरे क्षेत्र में लगाया गया पहला 100.' इसके जवाब में सचिन ने लिखा, 'हाहाहा! गाना तो मैंने गा लिया. अब डांस करने की बारी तुम्हारी है.'  
इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने भी सचिन को इस गाने के लिए बधाई दी है.
  मालूम हो कि 'क्रिकेट वाली बीट पे' गाने में सचिन ने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने अपने गाने में विनोद कांबली का भी नाम लिया है. गाने को गौर से सुनेंगे तो पता चलेगा कि सचिन ने उन सभी खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जिन्होंने उनके साथ विश्व कप में हिस्सा लिया था. सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप खेला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: