संत कबीर का दोहा 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वजह है एक IPS अफसर का ट्वीट. दरअसल, छत्तीसगढ़ में पदस्थ एक IPS अफसर के ट्वीट पर बहस छिड़ी हुई है. ट्विटर पर IPS सूरज सिंह परिहार (Suraj Singh Parihar) ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनके ट्वीट पर कमेंट्स की बरसात हो गई, जिसके बाद खुद IPS ऑफिसर को जवाब देना पड़ गया.
यहां देखें पोस्ट
"बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
— Suraj Singh Parihar IPS ???????? (@SurajSinghIPS) April 30, 2022
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।।"
- संत कबीर
दरअसल, IPS अधिकारी सूरज सिंह परिहार (Suraj Singh Parihar) ने 30 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें अधिकारी ने ट्वीट में संत कबीर का दोहा 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर' लिखकर पोस्ट किया था, जिसके बाद ट्वीट पर तमाम यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जो लाइन शेयर की हैं, उसमें 'पंछी' की जगह 'पंथी' होगा. पंथी यानी राहगीर.'
प्रिय! दोनों प्रयोगों के दृष्टांत मिलते हैं, वहां पंछी लिखा हो या पंथी, दोहे के अर्थ, मर्म और उसकी सेहत पे कोई फर्क नहीं पड़ता।
— Suraj Singh Parihar IPS ???????? (@SurajSinghIPS) April 30, 2022
इकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में वैसे भी पंछी पे फोकस करना ज्यादा जरूरी है, ना केवल उसे भी पंथी की तरह छांव चाहिए बल्कि पंछी नहीं रहे तो पेड़ भी नहीं रहेंगे! https://t.co/FILHx6hLzI
यूजर के इस प्रतिक्रिया पर अधिकारी ने जवाब देते हुए लिखा कि, 'दोनों प्रयोगों के दृष्टांत मिलते हैं. वहां पंछी लिखा हो या पंथी, दोहे के अर्थ, मर्म और उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता.' उन्होंने आगे लिखा कि, 'इकोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में वैसे भी पंछी पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है. ना केवल उसे भी पंथी की तरह छांव चाहिए, बल्कि पंछी नहीं रहे तो पेड़ भी नहीं रहेंगे.'
हेड मसाज का आनंद लेते इस क्यूट बेबी के सामने सब हारे अपना दिल, आप भी देखिए VIDEO
वहीं एक दूसरे यूजर ने IPS सूरज सिंह परिहार के ट्वीट पर लिखा कि, 'पंछी' होने से भावार्थ और सारांश दोनों को ठेस पहुंचेगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि, 'यह गणित नहीं है मित्र.'
मुंबई में एक फैशन शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का दिखा ग्लैमरस अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं