विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

IPL Auction 2020: KKR ने 20 लाख में खरीदा 48 साल का खिलाड़ी, बोले- 'मैं 20 साल का जवान हूं...'

उनकी उम्र भले ही 48 साल हो लेकिन मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे खुद को 20 वर्ष से अधिक का नहीं मानते और उनका कहना है कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपना पूरा अनुभव और ऊर्जा लेकर आयेंगे.

IPL Auction 2020: KKR ने 20 लाख में खरीदा 48 साल का खिलाड़ी, बोले- 'मैं 20 साल का जवान हूं...'
टीम में लेकर आऊंगा 20 साल के लड़के जैसी ऊर्जा और सकारात्मकता : तांबे

उनकी उम्र भले ही 48 साल हो लेकिन मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे खुद को 20 वर्ष से अधिक का नहीं मानते और उनका कहना है कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपना पूरा अनुभव और ऊर्जा लेकर आयेंगे. आईपीएल नीलामी में जब युवाओं पर बोली नहीं लगी तब राजस्थान रायल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा.

IPL Auction में छाई ये Mystery Girl, जानिए कौन हैं जो लगा रही थी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली...

तांबे ने मुंबई से पीटीआई से कहा, ''मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं.'' उन्होंने कहा, ''मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा. मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा. मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं.'' वह उम्र को बाधा नहीं मानते. उन्होंने कहा, ''लोग बहुत सी बातें करते हैं लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं. मुझे जो भी भूमिका मिलेगा, मैं अपनी ओर से शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा. मुझे कुछ सराबित नहीं करना है. यदि ऐसा होता तो इतने लंबे समय तक नहीं खेल पाता.''

पाक टिकटॉक स्टार दिखी दुबई के मॉल में तो लड़कों ने हाथ पकड़कर किया ऐसा, बोलीं- 'ऐसा कौन करता है...'

डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेल शिक्षक के रूप में काम करने वाले तांबे ने कहा, ''मेरे परिवार ने इतने साल मेरा साथ दिया. वे मेरी हौसलाअफजाई करते रहे. केकेआर ने मुझमें कुछ तो देखा होगा जो मेरा चयन किया. मैं केकेआर टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं. मैं बदले में उनके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.''

'IPL की मिस्ट्री गर्ल' ने हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर के लिए लिखी ऐसी बात, बोलीं- 'मुझे गर्व है कि तुम...'

तांबे का क्रिकेट प्रेम यथावत है जबकि उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है. उन्होंने कहा, ''मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था. वह इंजीनियरिंग कर रहा है.'' तांबे ने आईपीएल 2014 में राजस्थान रायल्स के लिये केकेआर के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. वह केकेआर टीम में पीयूष चावला की जगह लेंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. उन्होंने कहा, ''मैने कभी कुछ हासिल करने के लिये क्रिकेट नहीं खेला. मुझे इस खेल से प्यार है और यही मेरी प्रेरणा है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com