विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2018

IPL Auction 2019: विकेटकीपर थे Varun Chakravarthy, एक चोट ने बना दिया Mystery स्पिनर, ऐसे बने मालामाल

IPL Auction 2019 में वेस्टइंडीज और डोमेस्टिक खिलाड़ियों का दबदबा रहा. Varun Chakravarthy की बेस प्राइज 20 लाख रुपये थी. लेकिन 8.4 करोड़ में बिककर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने उनको खरीदा.

IPL Auction 2019: विकेटकीपर थे Varun Chakravarthy, एक चोट ने बना दिया Mystery स्पिनर, ऐसे बने मालामाल
IPL Auction 2019: 8.4 करोड़ में बिके Varun Chakravarthy
IPL Auction 2019 में वेस्टइंडीज और डोमेस्टिक खिलाड़ियों का दबदबा रहा. निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) (4.2 करोड़), कारलोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) (5 करोड़) शिमरॉन हेटमेयर (Shimron Hetmyer) (4.2 करोड़) में बिके. वहीं शिवम दुबे (5 करोड़) और वरुण चक्रवर्थी (8.4 करोड़) में बिके. वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) की बेस प्राइज 20 लाख रुपये थी. लेकिन 8.4 करोड़ में बिककर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने उनको खरीदा. espncricinfo की खबर के मुताबिक, वरुण की लाइफ मिस्टीरियस रही है. विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे मिस्ट्री स्पिनर बने. आइए जानते हैं उनकी क्रिकेट हिस्ट्री के बारे में.

IPL Auction 2019: युवराज सिंह को मुंबई ने खरीदा, 20 लाख के खिलाड़ी शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती हुए मालामाल
 
323b8gp8

 

13 साल की उम्र में वरुण ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. वो उस वक्त विकेटकीपर-बल्लेबाज थे. लेकिन कई क्रिकेट ग्रुप से रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने गेम को छोड़ दिया. जिसके बाद वो आर्कीटेक्चर की पढ़ाई करने चेन्नई चले गए. 5 साल का कोर्स खत्म करने के बाद वो फ्रीलांस करने लगे. खाली समय में वो टेनिस बॉल से खेला करते थे. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के लिए जॉब से इस्तीफा दे दिया और क्रोमबेस्ट क्रिकेट क्लब जॉइन कर लिया. उस वक्त वो तेज गेंदबाज थे. 

IPL Auction 2019: आईपीएल में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने रसिक दार, मुंबई इंडियंस ने इतने रुपये में खरीदा

लेकिन घुटनों में इजरी होने के बाद उनको साइडलाइन कर लिया गया. जिसके बाद वो स्पिनर बने. उन्होंने स्पिन में कई बदलाव किए और खुद को मिस्ट्री बॉलर बना दिया. 2017-18 में जुबली क्रिकेट क्लब में खेलते हुए उन्होंने 7 मैच में 31 विकेट झटके. वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. पृथ्वी क्रिकेट क्लब में उन्होंने 74 रन जड़कर मैच जिताया था. वरुण ऑफब्रेक, लेकब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर और टॉपस्पिन बॉल कर सकते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com