विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2020

IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने की चौके-छक्कों की बारिश, 45 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक - देखें पूरी पारी का Video

IPL 2020, RR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 106 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 45 गेंदों पर शतक जड़कर तूफानी पारी खेली. उनकी पारी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Read Time: 3 mins
IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने की चौके-छक्कों की बारिश, 45 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक - देखें पूरी पारी का Video
IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने की चौके-छक्कों की बारिश, 45 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक - देखें पूरी पारी का Video

IPL 2020, RR Vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन (Rajasthan Royals Vs Kings XI Punjab) के बीच आईपीएल (IPL 14) मुकाबला हुआ. जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज में पंजाब (KXIP) को 4 विकेट से हरा दिया. 85 रन बनाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) मैन ऑफ द मैच रहे. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 106 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 45 गेंदों पर शतक जड़कर तूफानी पारी खेली. उनकी शतक की बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब 223 रन बना सका. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) हर मैच में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. उनकी पारी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पंजाब भले ही मैच हार गया, लेकिन मयंक अग्रवाल की पारी काफी चर्चा में रही. उन्होंने राजस्थान के हर गेंदबाज की पिटाई की. उन्होंने 50 गेंद पर कुल 106 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उन्होंने पंजाब को शानदार शुरुआत दी. केएल राहुल के साथ उतरकर उन्होंने 183 रन की साझेदारी की. राजस्थान के गेंदबाज विकेट की तलाश करते रहे, लेकिन दोनों आखिर तक टिके रहे. 

देखें मयंक अग्रवाल की पारी का पूरा Video:

राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को यहां मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.

रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था. उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे. बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिये मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे.

ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कोटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिये. नये बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की. उसने अंतिम पांच ओवरों में 86 रन बनाये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छोटी बच्ची ने बादशाह और अरिजीत सिंह के गाने Soulmate पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर छा गया Cute Video, जमकर बरसा प्यार
IPL 2020: मयंक अग्रवाल ने की चौके-छक्कों की बारिश, 45 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक - देखें पूरी पारी का Video
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Next Article
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;