IPL 2020 MI Vs RR: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसको मुंबई इंडियंस (MI) ने 57 रन से जीत लिया. सूर्य कुमार (Surya Kumar Yadav) ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. मैच में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) के सिर पर बॉल मार दी, जिसके बाद वो हेलमेट उतारकर काफी देर तक खड़े रहे. आर्चर (Jofra Archer) अगली गेंद करने आए तो सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) ने पीछे की तरफ ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया. जिसका वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
18 ओवर में मुंबई इंडियंस 4 विकेट खोकर 169 रन बना चुका था. रन रोकने और विकेट दिलाने के लिए स्टीव स्मिथ ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई. जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार यादव को बाउंसर डाली. शॉट मारने के चक्कर में बॉल उनके हेलमेट पर लग गई. बॉल इतनी तेज लगी कि वो हेलमेट उतारकर काफी देर तक खड़े रहे और सिर को हिलाने लगे.
देखें Video:
That's a Nasty one from Jofra Archer for Surya Kumar Yadav Hope he is Ok | #IPL2020 | #RRvsMI pic.twitter.com/4WfCu3zust
— Mᴀᴛʜᴀɴ Wʀɪᴛᴇs (@Cric_life59) October 6, 2020
अगली ही गेंद पर आर्चर ने यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की. सूर्यकुमार यादव ने बल्ले को उलटा घुमाया और पीछे की तरफ शॉट खेल दिया, जो छक्का गया.
देखें Video:
M-20 : Playing against 150km/h fine inning by SKY#MIvRR #SuryakumarYadav pic.twitter.com/scfClGsrtC
— Live CricVideos (@live_cricvideos) October 6, 2020
सूर्य कुमार यादव के जुझारू अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाए. सूर्य कुमार ने हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी करके मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इन दोनों की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही. रॉयल्स की ओर से श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.
इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई. बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं