विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 07, 2020

IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने सिर पर मारी गेंद, तो अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का - देखें Video

IPL 2020 MI Vs RR: जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) के सिर पर बॉल मार दी, वो हेलमेट उतारकर खड़े रहे. अगली गेंद पर सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) ने शानदार छक्का जड़ दिया. जिसका वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Read Time: 3 mins
IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने सिर पर मारी गेंद, तो अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का - देखें Video
IPL 2020 MI Vs RR: आर्चर ने सिर पर मारी गेंद, तो अगली गेंद पर सूर्यकुमार ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का - देखें Video

IPL 2020 MI Vs RR: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसको मुंबई इंडियंस (MI) ने 57 रन से जीत लिया. सूर्य कुमार (Surya Kumar Yadav) ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. मैच में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) के सिर पर बॉल मार दी, जिसके बाद वो हेलमेट उतारकर काफी देर तक खड़े रहे. आर्चर (Jofra Archer) अगली गेंद करने आए तो सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) ने पीछे की तरफ ताबड़तोड़ छक्का जड़ दिया. जिसका वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

18 ओवर में मुंबई इंडियंस 4 विकेट खोकर 169 रन बना चुका था. रन रोकने और विकेट दिलाने के लिए स्टीव स्मिथ ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई. जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार यादव को बाउंसर डाली. शॉट मारने के चक्कर में बॉल उनके हेलमेट पर लग गई. बॉल इतनी तेज लगी कि वो हेलमेट उतारकर काफी देर तक खड़े रहे और सिर को हिलाने लगे.

देखें Video:

अगली ही गेंद पर आर्चर ने यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की. सूर्यकुमार यादव ने बल्ले को उलटा घुमाया और पीछे की तरफ शॉट खेल दिया, जो छक्का गया.

देखें Video:

सूर्य कुमार यादव के जुझारू अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन बनाए. सूर्य कुमार ने हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी करके मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इन दोनों की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही. रॉयल्स की ओर से श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई. बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली में पानी से भरी सड़क पर डूब गई रोल्स-रॉयस घोस्ट, Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- लग्जरी कार नहीं ऑल्टो लीजिए
IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने सिर पर मारी गेंद, तो अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का - देखें Video
स्टूडेंट्स ने 'रांझणा' पर किया धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस के बीच लड़के ने लड़की को गोद में ऐसे उठाया, फिदा हो गए लोग
Next Article
स्टूडेंट्स ने 'रांझणा' पर किया धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस के बीच लड़के ने लड़की को गोद में ऐसे उठाया, फिदा हो गए लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;