IPL 2020 KKR Vs RCB: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां आरसीबी (RCB) ने केकेआर (KKR) को आसानी से हरा दिया और उनकी प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. केकेआर भले ही चौथे स्थान पर काबिज है. लेकिन नीचे गई टीमें ऐसी हैं, जो चौथे नंबर के लिए फाइट कर रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स ने केकेआर को 8 विकेट से हरा डाला. मैच के हीरो मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) रहे. उन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर शानदार तीन विकेट लिए. केकेआर (KKR) की हार पर फैन्स काफी नाराज दिखे. ट्विटर पर उन्होंने केकेआर को बुरी तरह ट्रोल (Troll) किया है. हार के बाद ट्विटर पर #KKRHaiTaiyaar टॉप ट्रेंड करने लगा. उन्होंने ऐसे मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) शेयर किए.
New supporter for RCB Today#KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/UfMha9OTBX
— Vivek Upadhyay (@vkay0808) October 21, 2020
1. McCullum during other matches
— Bonkers (@bhhatu) October 21, 2020
2. McCullum during this match #KKRHaiTaiyaar #KKRvRCB #RCBvsKKR #IPL2020 #KKR #RCB #ShahRukhKhan pic.twitter.com/1alFDnRNdN
#KKRHaiTaiyaar
— Anil acharya (@tweetanill) October 21, 2020
Rcb after today's match: pic.twitter.com/N6Z9sOoV7w
#KKRHaiTaiyaar ye KKR Team se pucho pic.twitter.com/U7jCBCxXad
— Rahul (@Thalaiva_Rahul) October 21, 2020
#RCBvsKKR
— Memeswala (@thememeswala05) October 21, 2020
KKR Batsmen to RCB bowlers-#KKRvRCB #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/bupLOrp7Fz
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बेजोड़ गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को यहां 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाये जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की. अब वह 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
केकेआर ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसकी यह पांचवीं हार है. वह चौथे स्थान पर बना हुआ है. आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने. चहल (15 रन देकर दो) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं