
IPL 2018 CSK v KXIP: Preity Zinta का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Preity Zinta का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, मुंबई के बाहर जाने से खुश दिखीं प्रीति जिंटा.
प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं.
IPL 2018: ग्राउंड पर जीवा ने की धोनी के साथ मस्ती, कैप पकड़कर किया ऐसा
देखें वीडियो-
Did #PreityZinta just say “I am just very happy that Mumbai is not going to the finals..Really happy” #CSKvKXIP #MIvsDD #IPL #IPL2018 pic.twitter.com/KWaxSUZYZh
— Jo (@jogtweets) May 20, 2018
रविवार को दो मुकाबले खेले गए थे. पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. जिसमें दिल्ली ने मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस को प्ले-ऑफ में जाने से रोक दिया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. जिसमें प्रीति जिंटा पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं. ये वीडियो उसी वक्त का है. वो किसी से बात करती नजर आ रही हैं और बहुत खुश हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है. इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान MS धोनी ने हासिल की यह उपलब्धि
बता दें, बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 153 रन बनाए. पंजाब के ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए. केएल राहुल और क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके. करुण नायर ने 54 रन की शानदार पारी खेली. लुंगी एंगीडी की गेंदों के सामने सभी खिलाड़ी पस्त नजर आए. लुंगी एंगीडी ने 4 ओवर में 10 रन देते हुए 4 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए. चेन्नई के लिए भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. लेकिन रैना के 61 रन के बदौलत टीम जीत गई. धोनी ने छक्का जड़कर मैच जिता दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं