विज्ञापन
This Article is From May 21, 2018

IPL 2018: क्या मुंबई इंडियंस के बाहर जाने से खुश हैं प्रीति जिंटा? वायरल हो रहा है ये वीडियो

IPL 2018 CSK v KXIP MI vs DD : सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स के मुताबिक, प्रीति मुंबई इंडियंस के बाहर जाने से काफी खुश हैं.

IPL 2018: क्या मुंबई इंडियंस के बाहर जाने से खुश हैं प्रीति जिंटा? वायरल हो रहा है ये वीडियो
IPL 2018 CSK v KXIP: Preity Zinta का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
IPL 2018 CSK v KXIP MI vs DD : चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर किंग्स इलेवन पंजाब बाहर हो चुकी है. वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मुंबई इंडियंस भी बाहर हो चुकी है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति जिंटा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा की खुशी का राज कुछ और ही है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई इंडियंस के बाहर होने से खुश नजर आ रही हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने प्रीति जिंटा का लिप रीड करके खोज निकाला है कि आखिर उन्होंने कहा क्या है. यूजर्स के मुताबिक, प्रीति जिंटा कहती नजर आ रही हैं- ''I am just very happy that Mumbai is not going to the finals..Really happy” (मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई फाइनल्स तक नहीं पहुंच पाई, बहुत खुश हूं.) सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है. 

IPL 2018: ग्राउंड पर जीवा ने की धोनी के साथ मस्ती, कैप पकड़कर किया ऐसा

देखें वीडियो-
 
रविवार को दो मुकाबले खेले गए थे. पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. जिसमें दिल्ली ने मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस को प्ले-ऑफ में जाने से रोक दिया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. जिसमें प्रीति जिंटा पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं. ये वीडियो उसी वक्त का है. वो किसी से बात करती नजर आ रही हैं और बहुत खुश हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है. इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

IPL 2018: दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान MS धोनी ने हासिल की यह उपलब्धि

बता दें, बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 153 रन बनाए. पंजाब के ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए. केएल राहुल और क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके. करुण नायर ने 54 रन की शानदार पारी खेली. लुंगी एंगीडी की गेंदों के सामने सभी खिलाड़ी पस्त नजर आए. लुंगी एंगीडी ने 4 ओवर में 10 रन देते हुए 4 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए. चेन्नई के लिए भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. लेकिन रैना के 61 रन के बदौलत टीम जीत गई. धोनी ने छक्का जड़कर मैच जिता दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com