
IPL 2018 में चेन्नई सुरप किंग्स शानदार परफॉर्म कर रही है.
IPL 2018 में चेन्नई सुरप किंग्स शानदार परफॉर्म कर रही है. 6 में से 5 मुकाबले जीतकर चेन्नई सीजन में टॉप पोजीशन पर काबिज है. हर जगह चेन्नई सुपर किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. धोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने अपना आखिरी मुकाबला जीता था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में हराया था. आज चेन्नई मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी.
IPL 2018: पृथ्वी शॉ ने लगाया ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी भी देखते रह जाएं
लेकिन मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा लॉन्ग ड्राइव पर निकले और खूब मस्ती की. पंजाबी गानों पर डांस करते हुए उन्होंने एन्जॉय किया. हरभजन सिंह ने गुरु रंधावा का 'तेन सूट सूट करदा' का गाना गाया. उनका साथ रैना और जडेजा ने भी दिया. ये वीडियो हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है.
IPL 2018: MS Dhoni ने की प्रिया प्रकाश की नकल, ऐसे मटकाईं आंखें
देखें VIDEO:
बता दें, पिछले मुकाबले में धोनी ने 70 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने हाईवोल्टेज मुकाबला जीता था. आईपीएल में सीएसके को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आज उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है. अगर आज वो मुंबई को हरा देता है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. चेन्नई पहले से ही नंबर वन पर बना हुआ है.
IPL 2018: पृथ्वी शॉ ने लगाया ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी भी देखते रह जाएं
लेकिन मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा लॉन्ग ड्राइव पर निकले और खूब मस्ती की. पंजाबी गानों पर डांस करते हुए उन्होंने एन्जॉय किया. हरभजन सिंह ने गुरु रंधावा का 'तेन सूट सूट करदा' का गाना गाया. उनका साथ रैना और जडेजा ने भी दिया. ये वीडियो हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है.
IPL 2018: MS Dhoni ने की प्रिया प्रकाश की नकल, ऐसे मटकाईं आंखें
देखें VIDEO:
Le bhai @GuruOfficial Chak k rakhna kam @imjadeja @ImRaina tenu suit suit karda pic.twitter.com/s7QGPChppj
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 27, 2018
बता दें, पिछले मुकाबले में धोनी ने 70 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने हाईवोल्टेज मुकाबला जीता था. आईपीएल में सीएसके को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आज उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है. अगर आज वो मुंबई को हरा देता है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. चेन्नई पहले से ही नंबर वन पर बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं