डिजिविंक (Digiwink) के फाउंडर एमडी रियाजुद्दीन ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर कुछ सवालों की लिस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि इन सवालों का सही जवाब देकर कैंडिडेट्स किसी भी जॉब इंटरव्यू में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अपने पर्सनल एक्सपीरियंस, एथिकल तरीके और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर बात करके कैंडिडेट अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. उन्होंने ऐसे सवालों की चीट शीट तैयार कर शेयर की है. आप भी जानिए कौन हैं वो 12 सवाल जो इंटरव्यू में आपकी किस्मत बदल सकते हैं. हो सकता है कि ये सवाल और उनका सही जवाब जानकर आप के लिए भी इंटरव्यू क्रेक करना आसान हो जाए.
ये हैं 12 सवाल
एमडी रियाजुद्दीन ने लिखा है कि 12 सवाल लिखे हैं और ये भी बताया है कि ये सवाल क्यों जरूरी हैं. पहला सवाल है अपने बारे में बताएं. इसमें आप अपनी वर्क जर्नी बताएं कि कैसे आप इस जॉब तक पहुंचे और बताएं कि आप नई कंपनी से जुड़ कर क्या काम करना चाहते हैं. दूसरा सवाल है कि आपका सबसे कठिन वक्त क्या था. इसके बाद अगला सवाल है कि आपने नौकरी में एथिकल डिलेमा कैसे फेस किया और उसे कैसे हैंडल किया. इससे ये पता चलेगा आप कितने प्रेशर में काम कर सकते हैं. अगला सवाल है कि आप बाकी कैंडिडेट से खुद को अलग कैसे समझते हैं. इस में अपनी स्ट्रेंथ के बारे में बताएं. इसके अलावा मल्टी टास्किंग होना, डेड लाइन पूरी करना, अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरी बताने जैसे कई सवाल उनकी लिस्ट में शामिल हैं.
बहुत काम की बात
इस पोस्ट को बहुत कम समय में 360 से ज्यादा रिएक्शन्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत काम की बातें हैं जो तैयारी में काम आएंगी. एक यूजर ने लिखा कि अपनी जानकारी इसी तरह बांटते रहें. एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रोफेशनल्स और फ्रेशर के लिए ये काम की टिप्स हैं. यूजर्स ने यकीन जताता है कि इससे वो बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे.
ये Video भी देखें: DRDO ने बनाई ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट, झेल लेगा Sniper की 6 गोलियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं