
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अचानक चलते-चलते बंद हो गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अचानक चलते-चलते बंद हो गया था. करीब 1 घंटे बाद इंस्टग्राम फिर चलने लगा. बंद होते ही ट्विटर पर #instagramdown टॉप ट्रेंड करने लगा. बता दें, लोग फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. भारत में करीब 7 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद लोग ट्विटर के जरिए बता रहे थे कि डाउन होने के बाद वो काफी परेशान थे. लोगों कुछ इस तरह से ट्विटर पर instagram down का शोक मना रहे हैं. देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
वह अपनी नई जिम्मेदारी के तहत इंस्टाग्राम के सभी कामकाज देखेंगे और नई कार्यकारी टीम की नियुक्ति करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, प्रॉडक्ट विभाग के प्रमुख और ऑपरेशंस के प्रमुख का भी चुनाव करेंगे. इंस्टाग्राम की स्थापना 2010 में हुई थी, जिसे बाद में 2012 में फेसबुक ने एक अरब डॉलर में खरीद लिया था.
Me rushing from Instagram to twitter to check if it’s not just my Instagram that’s acting up like #instagramdown pic.twitter.com/6Uk10ycBcD
— waiting for jinhit(new namjin au up) (@seokjjjiibubble) October 3, 2018
Me checking Instagram to see if it’s back up yet#instagramdown pic.twitter.com/vuyvvXEWRA
— Sean Kahle (@SeanKahle) October 3, 2018
My reaction when my feed on Instagram wasn’t refreshing... #instagramdown pic.twitter.com/fNvQYaDhqL
— chris.ohhh (@colivos94) October 3, 2018
बता दें, कल ही फेसबुक ने एडम मोसेरी को इंस्टाग्राम का प्रमुख बनाया है. मोसेरी इंस्टाग्राम के सहसंस्थापक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिगर के स्थान पर यह पद संभाल रहे हैं. दोंनों ने सितंबर में अपनी रवानगी का ऐलान किया था.me coming to Twitter to see if anyone is having problems on instagram...#instagramdown pic.twitter.com/HKJn7lqdz9
— BlazedByAri (@blazedbyariana) October 3, 2018
वह अपनी नई जिम्मेदारी के तहत इंस्टाग्राम के सभी कामकाज देखेंगे और नई कार्यकारी टीम की नियुक्ति करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, प्रॉडक्ट विभाग के प्रमुख और ऑपरेशंस के प्रमुख का भी चुनाव करेंगे. इंस्टाग्राम की स्थापना 2010 में हुई थी, जिसे बाद में 2012 में फेसबुक ने एक अरब डॉलर में खरीद लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं