विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

लड़कों से पैसे खर्च करवाने की ट्रिक बता रही इस इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो में महिला यह सिखाने की कोशिश करती है कि क्लब में किसी पुरुष का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचा जाए, उसे अनदेखा करके उसे बिजी रखा जाए और आखिरकार वह किस तरह आपका बिल पे करने के लिए तैयार हो जाएगा.

लड़कों से पैसे खर्च करवाने की ट्रिक बता रही इस इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
लड़की सिखा रही पुरुषों से पैसे खर्च करवाने की ट्रिक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

किसी लड़के को अपने बिल का पेमेंट करने के लिए कैसे फंसाया जाए, इस बारे में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का ट्रिक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने लैंगिक भेदभाव और ऐसे मिसलीड करने वाले कंटेंट से होने वाले संभावित नुकसान को लेकर ऑनलाइन एक तीखी बहस छेड़ दी है. यह क्लिप सोमवार को यूजर रुचि कोकचा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया. इसकी शुरुआत बैकग्राउंड में एक वॉयस ओवर से होती है जिसमें महिला यह सिखाने की कोशिश करती है कि क्लब में किसी पुरुष का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचा जाए, उसे अनदेखा करके उसे बिजी रखा जाए और आखिरकार वह किस तरह आपका बिल पे करने के लिए तैयार हो जाएगा.

वीडियो को शेयर करते हुए, रुचि कोकचा ने लिखा, ‘यह प्रियंका त्यागी है, जो इंस्टा पर 1M फॉलोअर्स वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वह एक ट्यूटोरियल दे रही है कि कैसे अपने बिलों का भुगतान करने के लिए किसी लड़के को अपने जाल में फंसाया जाए. रील पर 4.3 मिलियन व्यूज हैं'.

उन्होंने यह भी लिखा कि, "अगर कोई व्यक्ति इस तरह का काम करने की बात करता है तो आक्रोश की कल्पना करें. हमारे कानून में महिलाओं के लिए बहुत सारे प्रावधान हैं, जो ऐसा करने की कोशिश करने वाले पुरुष पर कई मामले दर्ज कर सकते हैं, लेकिन ऐसी महिलाओं के लिए कोई नहीं जो धोखा देती हैं." पुरुषों को रिश्ते की झूठी उम्मीदें देकर उनका पैसा लूट लिया जाता है. समान कानूनों का समय आ गया है?"

लोग कर रहे आलोचना

शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 522,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग इस तरह के पोस्ट तो भ्रामक बता रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, फेमिनिस्ट ऐसी रीलों पर नाराज़ नहीं होते हैं. अगर कोई पुरुष इंफ्लुएंसर किसी महिला का उपयोग करने के बारे में रील बनाता है और फिर उसे छोड़ देता है, तो उसे पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा.' दूसरे ने लिखा, ‘यह रील भयानक है. इसमें पहले से ही रीलों की एक स्टाइल है जिसे "पिक अप आर्टिस्ट" या "नेगिंग 101" कहा जाता है. लोग दुर्भाग्य से ऐसा कंटेंट बनाते हैं लेकिन कानून का इससे क्या लेना-देना है?'. 

हालांकि, कुछ यूजर्स ने बताया कि रील एक मजाक था. एक यूजर ने लिखा, "इसे हास्य के रूप में लें. वह सिर्फ मनोरंजन के लिए ये चीजें पोस्ट कर रही है और यह वाकई मजेदार है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
लड़कों से पैसे खर्च करवाने की ट्रिक बता रही इस इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com