विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2025

इंफ्लुएंसर ने बीच हवा में Boeing 747 में रचाई शादी, केक कटिंग से लेकर डांस और गेम्स तक खूब जमीं महफिल - देखें Video

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा 12 जुलाई को एक चार्टर्ड बोइंग 747-400 में सवार होकर संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (FJR) से रवाना हुआ.

इंफ्लुएंसर ने बीच हवा में Boeing 747 में रचाई शादी, केक कटिंग से लेकर डांस और गेम्स तक खूब जमीं महफिल - देखें Video
हवा में उड़ती फ्लाइट में इंफ्लुएंसर ने की शादी, यहां देखें Video

दुनिया के सबसे प्रमुख एविएशन कंटेंट क्रिएटर्स में से एक, सैम चुई (Sam Chui) ने हाल ही में एक चार्टर्ड बोइंग 747-400 (Boeing 747) में 'स्काई वेडिंग' (Sky Wedding) के साथ अपने खास दिन को यादगार बनाया. चुई और उनकी होने वाली दुल्हन, फियोना, जो एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं, ने अपने मिलन का जश्न एक अनोखे एविएशन-थीम वाले समारोह के साथ मनाया. हवा में हुई इस शादी में उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा 12 जुलाई को एक चार्टर्ड बोइंग 747-400 में सवार होकर संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (FJR) से रवाना हुआ. अपने मेहमानों के साथ, विमान ने शाम 6:30 बजे उड़ान भरी और लगभग 95 मिनट तक ओमान की खाड़ी के ऊपर से उड़ता रहा, उसके बाद रात 8:04 बजे फुजैराह लौट आया.

"जीवन का सबसे अच्छा दिन"

चुई ने इस दिन को "जीवन का सबसे अच्छा दिन" बताया और इंस्टाग्राम पर फ्लाइट में हुए सेलिब्रेशन के माहौल को दिखाने वाले हुए कुछ खास पल क्लिप्स शेयर किए. एक वीडियो क्लिप में सफेद कपड़े पहने इस जोड़े को जंबो जेट में चढ़ने से पहले रेड कार्पेट पर हाथों में हाथ डाले चलते हुए दिखाया गया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "प्यार हवा में है. हमारी 747 स्काई वेडिंग फ्लाइट में आपका स्वागत है. हम दोनों के लिए जीवन भर की यादें."

वीडियो यहां देखें:

बोइंग 747-400 को पूरी तरह से सफ़ेद रंग के वेडिंग वेन्यू में बदल दिया गया, जहां दोस्त और परिवार के लोग इस जोड़े के खास दिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. एक अनोखा उत्सव स्थल बनाने के लिए, बोइंग 747-400 से लगभग 100 सीटें हटा दी गईं, जिससे एक गलियारा, एक डांस फ्लोर, केक काटने और वेडिंग स्पीच के लिए जगह बन गई. हज़ारों फ़ीट की ऊंचाई पर, उन्होंने साथ में डांस किया, टोस्ट किया और गेम्स खेले.

चुई ने गल्फ न्यूज़ को बताया, "हम बहुत खुश हैं. यह वाकई हमारे जीवन का सबसे अच्छा दिन था. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम दोनों विमानन क्षेत्र में काम करते हैं, और यह विमान - बोइंग 747 - वह विमान है जिसने हमें विमानन से परिचित कराया और हमें इससे प्यार हो गया. यह विमानन के स्वर्ण युग का पर्याय है."

चुई ने आगे कहा, "हम चाहते थे कि हमारे मेहमान विमान को सचमुच महसूस करें और उसे अपना समझें. कुछ ने तो 747 में कभी उड़ान नहीं भरी थी. उन्होंने क्रू रेस्ट एरिया, और फ्लाइट डेक का आनंद लिया." इस जोड़े को उनके लगभग दस लाख फॉलोवर्स से बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई. 

ये भी पढ़ें: मैं भारत छोड़ना चाहता हूं... गुरुग्राम में जलभराव से परेशान शख्स ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लोगों ने भी जताई सहमती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com