Chandni Bhabhda Buys Akshay Kumars House: आज के समय में घर खरीदा किसी सपने को पूरा करने से कम नहीं है. ये एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे हर दूसरा इंसान एक दिन हासिल करने का सपना देखता है. हाल ही में 21 साल की एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीदा था. अब इसी क्रम में आलिया भट्ट की नकल के लिए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अक्षय कुमार का शानदार फ्लैट (Akshay Kumars Mumbai Flat) खरीदा है. देखा जाए तो इतनी कम उम्र में अपना घर खरीदना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
चांदनी भाभड़ा ने खरीदा अक्षय कुमार का फ्लैट (Chandni Bhabhda buys Akshay Kumars house)
हाल ही में कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के शानदार अपार्टमेंट को खरीदा है. मुंबई (Mumbai) में अपने नए घर (Flat) पर आयोजित गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. फोटोज उनके परिवार के साथ क्लिक का गई थीं. इस दौरान चांदनी भाभड़ा खूबसूरत पिंक साड़ी और एक लाल चुनरी से सजी नजर आईं.
यहां देखें पोस्ट
चांदनी भाभड़ा का आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से भी खास कनेक्शन है, क्योंकि उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री के वीडियो से ही प्रसिद्धि हासिल की है. जैसा की सभी जानते हैं कि, लॉ की डिग्री हासिल करने के बावजूद, चांदनी ने मिमिक्री और एक्टिंग के अपने जुनून को पूरे दिल से फॉलो किया है. जानकारी के लिए बता दें कि, चांदनी भाभड़ा को कॉमेडी शो 'कांस्टेबल गिरापडे' में काम करने का भी मौका मिला है, जिसका प्रीमियर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं