
Aadmi ne helmet par lagaya cctv camera: सोचिए क्या हो जब एक आम आदमी को खुद की सुरक्षा के लिए सिर पर कैमरा लगाना पड़े…सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि इंदौर की हकीकत है. सतीश चौहान, इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में रहते हैं और इनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वजह है उनका हेलमेट पर लगा हुआ CCTV कैमरा.
अगर मुझे कुछ हुआ तो... (Indore man CCTV helmet video)
पहली नजर में यह वीडियो आपको हंसा सकता है, लेकिन जैसे ही इसकी हकीकत सुनते हैं, चेहरे की मुस्कान चिंता में बदल जाती है. सतीश का आरोप है कि उनके पड़ोसी उनकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं और कई बार उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं. यहां तक कि उनके घर में लगा CCTV कैमरा भी तोड़ दिया गया. डर इतना बढ़ चुका है कि अब सतीश जब भी घर से बाहर निकलते हैं, हेलमेट पहनते हैं और उस पर कैमरा ऑन रखते हैं, ताकि कोई घटना हो तो उसका सबूत बचा रहे.
यहां देखें वीडियो
शख्स ने हेलमेट पर ही लगवा लिया CCTV कैमरा (helmet CCTV camera viral)
सतीश का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने वीडियो में कहा, जब सिस्टम खामोश हो जाए, तो इंसान को खुद ही अपनी लड़ाई लड़नी पड़ती है. उनका यह दर्द उन हजारों लोगों की कहानी बयां करता है, जो आज भी खुद को अकेला और डरा महसूस करते हैं. इस वीडियो ने न केवल लोगों को सोचने पर मजबूर किया, बल्कि देश के सिस्टम और नागरिकों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर दिए. यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, लोग हंस रहे हैं, लेकिन यह इस देश की दुखद हकीकत है. एक और यूजर का कहना था, आम आदमी अगर खुद CCTV बन जाए, तो सिस्टम की आंखें बंद हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं