भारत में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण से रविवार को तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या सात हो गई है. 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) को पूरा समर्थन दिया, वहीं इंदौर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में उत्साही लोगों ने करोना को हराने के लिये सामाजिक दूरी के नियम का मजाक बना दिया, वो भी तब जब शहर में धारा 144 लगाई गई है, बड़ी तादाद में लोग जीप में झंडे-बैनर के साथ थाली पीटते, नारे लगाते पहुंचे गये. पाटनीपुरा इलाके में भी जुलूस निकाला गया. थाली शंख से साथ लोग सड़क पर ही अजान देते देखे गए. ट्विटर पर #Indore टॉप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर लोग इंदौर के लोगों की खूब आलोचना कर रहे हैं.
देखें Video:
इस मूर्खता को क्या नाम दें, जब सामाजिक दूरी के आह्वान पर लोग थाली पीटते सड़क पर जुलूस की शक्ल में निकल आएं, तस्वीरें इंदौर के राजबाड़ा की हैं @narendramodi @PMOIndia @GovernorMP @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @AunindyoC @ManMundra @manishndtv @ndtvindia #JantaCurfew #COVIDIOT pic.twitter.com/zQqVy1sHat
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 22, 2020
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. एक यूजर ने लिखा, ''हमें कोई शक नहीं कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. लेकिन वहां के लोगों का दिमाग घुटनों में है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपको शर्म आनी चाहिए. पीएम मोदी ने आपकी सुरक्षा के लिए ही जनता कर्फ्यू लगाया है. आपने उसकी भी धज्जियां उड़ा दी.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''मुझे इंदौरी होने पर शर्म आ रही है. ये जो हुआ वो सबसे बड़ी बेवकूफी थी.'' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
There's no doubt that indore is no.1 in cleaned city ,
— Brajesh Sharma (@itsbrajeshh) March 22, 2020
but
Dimag ghutne me h kai logo k ..#jantacurfew #indore pic.twitter.com/YAQOHcylkH
Shame on you #Indore pic.twitter.com/wNZwPIALGU
— Shekhar Joshi (@shekharrjoshi) March 22, 2020
For the first time in my life i am ashamed of being Indori. @ChouhanShivraj @narendramodi
— Idiopathic Doctor (@oshowed) March 22, 2020
This is really stupid and shameful @GaurMalini @KailashOnline #Indore pic.twitter.com/555d6J2uHf
Shame on you #Indore.... Do clean your mind garbage too... pic.twitter.com/henoMKxupb
— Vicky (@LFC__1993) March 22, 2020
Such a shame on the people of #Indore! In the pandemic situation they were out on the streets,to celebrate...They should be cautious of the situation as it has not ended yet.Their is nothing to celebrate yet!
— Ayush Tiwari (@beingtiwari31) March 22, 2020
Shame! pic.twitter.com/TwZTC3Au7P
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं