फ्लाइट की विंडो सीट पर बैठे नजर आए बप्पा, indigo की क्रिएटिविटी पर दिल हार बैठी पब्लिक

इंस्टाग्राम पर इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में भगवान श्रीगणेश फ्लाइट की विंडो सीट पर विराजमान नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

फ्लाइट की विंडो सीट पर बैठे नजर आए बप्पा, indigo की क्रिएटिविटी पर दिल हार बैठी पब्लिक

Lord Ganesh Viral Image: गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है, जिसका असर देशभर में देखने को मिल रहा है. जगह-जगह गणेश उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. पहले दिन बप्पा के जोरदार स्वागत के साथ ही भगवान श्रीगणेश की खास पूजा-आराधना की गई. इस दौरान भक्तों ने अपने-अपने तरीके से दिल खोलकर बप्पा की आराधना की. जगह-जगह झांकी और पंडाल की चकाचौंध देखते ही बन रही है. कहीं चंद्रयान-3 थीम पर, तो कहीं बिस्कुट और पीपल के पत्तों से प्रतिमा देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भगवान गौरी गणेश के कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल है. हाल ही में भगवान श्रीगणेश का एक ऐसी ही फोटो जमकर वायरल हो रही है.

यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रही इस तस्वीर में क्रिएटिविटी देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में भगवान श्रीगणेश फ्लाइट की विंडो सीट पर विराजमान नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी गोद में सुंदर सी थाल सजी रखी है, जिसमें मोदक और लड्डू रखे हैं. उनके एक हाथ में मोदक भी दिखाई दे रहा है. वायरल हो रही इस AI तस्वीर का कोई जवाब नहीं है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंडिगो एयरलाइन्स ने अपने अकाउंट indigo.6e से शेयर किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बप्पा घर वापसी करते हुए.' एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पोस्ट को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत क्यूट' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बप्पा मोरया'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन एडिट है.'