पत्नी और बेटे के साथ अनिल वर्गीज
दुबई:
कहते हैं कि किस्मत कब और किसका पलट जाए, यह कोई नहीं जानता. कुवैत में रह कर नौकरी करने वाले भारतीय मूल के वर्गीज थेवरील का किस्मत कुछ ऐसा पलटा कि देखते ही देखते वह पल भर में करोड़पति बन बैठे. दरअसल, 50 वर्षीय वर्गीज थेवरील कुवैत में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर काम करते हैं. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, वर्गीज ने जैकपॉट यानी की लौटरी जीती है, जिसके टिकट का नंबर उनके बेटे के जन्म दिन से मिलता है.
मौत के बाद सामने आई स्टीफन हॉकिंग की आखिरी थ्योरी, ब्रह्मांड को लेकर किया नया खुलासा
अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए बिग टिकट मिलेनियर प्रतियोगिता में वह विजेता घोषित हुए हैं. इस जैकपॉट को जीत उन्होंने 7 मिलियन यानी करीब 12 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिया है. हैरान करने वाली बात है कि इसमें 8 लोगों ने लॉटरी जीती, जिनमें 6 लोग सिर्फ भारतीय ही हैं.
इसे कहते हैं किस्मत! दुबई में भारतीय ने जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी, बन गया करोड़पति
विजेता वर्गीज कुवैत में करीब 20 सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेरे लिये लकी चार्म है. मैंने ऑनलाइन टिकट खरीदी और 11197 नंबर चुना, क्योंकि मेरे बेटे का डेट ऑफ बर्थ 11/97 है. मैं बिग टिकट के साथ दो बार से प्रयास कर रहा था. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं यह जैकपॉट जीत जाऊंगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमा 28,000 डॉलर में बिकी
वर्गीज भले ही कुवैत में रहते हैं, मगर उनका बेटा केरल से पढ़ाई कर रहा है और अभी वह ग्रेजुएशन में ही है. उन्होंने कहा कि हाल ही के समय में वह काफी बुरे दौर से गुजरे हैं. मैं इससे अब काफी खुश हूं. मुझे तसल्ली से बैठना है और यह तय करना है कि आखिर प्राइज में जीते इन पैसों का क्या करना है.
4 साल की उम्र में ब्रश चलाकर लखपति बना ये बच्चा, जानें क्या है इसके पेटिंग में
अन्य सात विजेताओं की घोषणा मंगलवार को हो गई थी. प्रत्येक विजेता की झोली में 100,000 दिरहम गये. इनमें से एक बांग्लादेश का था और एक मोरक्को का विजेता था. बाद बाकी सभी भारतीय लोगों ने ही बाजी मारी.
VIDEO: मोहम्मद सिराज की लगी IPL में लॉटरी
मौत के बाद सामने आई स्टीफन हॉकिंग की आखिरी थ्योरी, ब्रह्मांड को लेकर किया नया खुलासा
अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए बिग टिकट मिलेनियर प्रतियोगिता में वह विजेता घोषित हुए हैं. इस जैकपॉट को जीत उन्होंने 7 मिलियन यानी करीब 12 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिया है. हैरान करने वाली बात है कि इसमें 8 लोगों ने लॉटरी जीती, जिनमें 6 लोग सिर्फ भारतीय ही हैं.
इसे कहते हैं किस्मत! दुबई में भारतीय ने जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी, बन गया करोड़पति
विजेता वर्गीज कुवैत में करीब 20 सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेरे लिये लकी चार्म है. मैंने ऑनलाइन टिकट खरीदी और 11197 नंबर चुना, क्योंकि मेरे बेटे का डेट ऑफ बर्थ 11/97 है. मैं बिग टिकट के साथ दो बार से प्रयास कर रहा था. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं यह जैकपॉट जीत जाऊंगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमा 28,000 डॉलर में बिकी
वर्गीज भले ही कुवैत में रहते हैं, मगर उनका बेटा केरल से पढ़ाई कर रहा है और अभी वह ग्रेजुएशन में ही है. उन्होंने कहा कि हाल ही के समय में वह काफी बुरे दौर से गुजरे हैं. मैं इससे अब काफी खुश हूं. मुझे तसल्ली से बैठना है और यह तय करना है कि आखिर प्राइज में जीते इन पैसों का क्या करना है.
4 साल की उम्र में ब्रश चलाकर लखपति बना ये बच्चा, जानें क्या है इसके पेटिंग में
अन्य सात विजेताओं की घोषणा मंगलवार को हो गई थी. प्रत्येक विजेता की झोली में 100,000 दिरहम गये. इनमें से एक बांग्लादेश का था और एक मोरक्को का विजेता था. बाद बाकी सभी भारतीय लोगों ने ही बाजी मारी.
VIDEO: मोहम्मद सिराज की लगी IPL में लॉटरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं