विज्ञापन

US में रहकर 12 साल पढ़ाई-नौकरी के बाद अब जब भारत लौटना चाहता है शख्स, तो नहीं मिल रही नौकरी

यूएस में 12 साल बिताने के बाद एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन 6 महीने की कोशिशों के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही. Reddit पर उन्होंने अपनी परेशानियां साझा कीं और इंडस्ट्री में पीछे छूटने का डर जताया.

US में रहकर 12 साल पढ़ाई-नौकरी के बाद अब जब भारत लौटना चाहता है शख्स, तो नहीं मिल रही नौकरी
अमेरिका से भारत लौट रहे 9 साल के अनुभवी सॉफ्टवेयर डेवलपर को नहीं मिल रही नौकरी, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Techie Returning To India Struggles For Job: अमेरिका में 9 साल के अनुभव के बावजूद एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर को भारत में नौकरी पाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यूएस में 12 साल बिताने वाले इस डेवलपर ने University of Michigan से मास्टर्स किया है और फिलहाल एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फुल-स्टैक डेवलपर के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन अपने माता-पिता की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए उन्होंने मई में भारत लौटने का फैसला किया है.  

6 महीने में सिर्फ 1 इंटरव्यू, वो भी रिजेक्शन  

Reddit पर @Free-Length-683 नामक यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे Python, Django, Django REST, JavaScript, Vue.js, PostgreSQL जैसी तकनीकों में विशेषज्ञता रखते हैं. हालांकि, पिछले 6 महीनों से लगातार अप्लाई करने के बावजूद उन्हें सिर्फ एक इंटरव्यू मिला और उसमें भी रिजेक्शन झेलना पड़ा. डेवलपर का मानना है कि उनका Cloud Computing, Docker, Kubernetes और Message Queues जैसी आधुनिक तकनीकों का अनुभव न होना उनकी सबसे बड़ी बाधा बन रही है....क्योंकि उन्होंने ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में काम किया है, इसलिए वे कभी हाईली स्केलेबल एप्लिकेशन पर काम नहीं कर पाए.

यहां देखें पोस्ट

Returning to India and can't get a single interview call!
byu/Free-Length-683 indevelopersIndia

Reddit पर लोगों ने दिए सुझाव  

पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें अपना स्किलसेट अपग्रेड करने और इंडस्ट्री की मौजूदा जरूरतों के हिसाब से खुद को तैयार करने की सलाह दी. कुछ उपयोगकर्ताओं ने सुझाव दिया कि वे Python और Django में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर रिमोट जॉब्स या फ्रीलांसिंग करें.  

Reddit यूजर्स ने दिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव:-  

  • 6 महीने स्किल्स अपग्रेड करें और फिर नौकरी के लिए अप्लाई करें. 
  • रिमोट वर्क या फ्रीलांसिंग से शुरुआत करें और अनुभव बढ़ाएं. 
  • नेटवर्किंग करें, पुराने साथियों से जुड़ें और स्टार्टअप्स को टारगेट करें.  
  • ऐसी कंपनियों में नौकरी ढूंढें, जिनका भारत में भी ऑफिस हो, ताकि ट्रांसफर का विकल्प मिल सके.

कई लोगों ने सुझाव दिया कि वे भारतीय स्टार्टअप्स में आवेदन करें, जहां स्किल सेट में ज्यादा लचीलापन होता है.  

क्या स्किल गैप बना रहा है बाधा?  

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंडस्ट्री तेजी से क्लाउड-आधारित तकनीकों की ओर बढ़ रही है, इसलिए Cloud Computing, DevOps और Microservices जैसे क्षेत्रों में स्किल्स बढ़ाने से उनके लिए अवसर खुल सकते हैं. अब सवाल यह है कि क्या यह डेवलपर पहले अपनी स्किल्स अपग्रेड करेंगे या जल्द ही जॉब मार्केट में दोबारा कोशिश करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी करियर जर्नी कैसे आगे बढ़ती है.  

ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: