विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2019

भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में खोजे 28 नए तारे, हर तारे की बदलती है चमक

नैनीताल के पास 2016 में स्थापित 3.6 मीटर लंबी देवस्थल ऑप्टीकल दूरबीन की मदद से तारागुच्छ ‘एनजीसी 4147’ की फोटोमेट्रिक अवलोकन किया.

भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में खोजे 28 नए तारे, हर तारे की बदलती है चमक
‘भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में 28 नये तारे खोजे’
नैनीताल:

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने यहां आकाशगंगा गैलेक्सी में 28 नये परिवर्तनशील तारे खोजे हैं.
संस्थान के निदेशक वहाबउद्दीन ने नये परिवर्तनशील तारों के निष्कर्षों को ‘‘दुर्लभ उपलब्धि'' बताया. इन तारों की चमक बदलती रहती है.

संस्थान के पूर्व निदेशक और अब यहां वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत अनिल पांडेय ने कहा कि यह पहली बार है कि ‘कोमा बेरेनाइसीस' तारामंडल के गोल तारागुच्छ ‘एनजीसी 4147' में इन तारों की पहचान हुई है.

पांडेय ने कहा, ‘‘संस्थान के वैज्ञानिकों की खोज गोल तारागुच्छ की संरचना के बारे में जानकारी बढाने में महत्वपूर्ण हो सकता है.''

इस TikTok Video के कारण निकाले गए दो डॉक्टर, अस्पताल में Arijit Singh के गाने पर बना रहे थे वीडियो

उन्होंने कहा कि नये परिवर्तनशील तारों की खोज के अलावा, अध्ययन से ‘एनजीसी 4147' की आंतरिक संरचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती हैं. यह तारागुच्छ पृथ्वी से पहले जितना सोचा गया था उससे ज्यादा पास स्थित है.

पांडेय ने कहा कि डॉक्टर स्नेहलता और डॉक्टर ए के पांडेय नीत संस्थान की अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने नैनीताल के पास 2016 में स्थापित 3.6 मीटर लंबी देवस्थल ऑप्टीकल दूरबीन की मदद से तारागुच्छ ‘एनजीसी 4147' की फोटोमेट्रिक अवलोकन किया.

पीएम इमरान खान के डिज़ाइनर सूट पर उठे सवाल, मंत्री बोला - पत्नी बुशरा बीबी ने सस्ते टेलर से सिलवाया

VIDEO: 'चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के दौरान इसरो के वैज्ञानिक पूरी तरह से आश्वस्त थे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com