इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने महिला यात्रियों को नया साल का तोहफा अभी से दे दिया है. जी हां, महिलाओं के लिए अब ट्रेन में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के समान बेचे जाएंगे. ये सेवा अभी तक कुछ विमानों में ही थी, लेकिन साल 2019 जनवरी से यह ट्रेनों में भी शुरू कर दी जाएगी.
RRB ALP, Group C Technician Result 2018, यहां करें चेक
नए साल 2019 (New Year 2019) से कुछ चुनिंदा ट्रेनों के यात्री यात्रा के दौरान ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घर एंव रसोई के समान और फिटनेस उपकरण की खरीददारी कर सकते हैं.
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के मुंबई खंड ने एक निजी फर्म को पांच साल के लिए 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान खरीददारी का ठेका दिया है.
RRB ALP Result 2018: एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट, यहां करें चेक
इस फर्म के पास घरेलू सामान तथा ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित अन्य वस्तुएं बेचने का लाइसेंस होगा.
हालांकि, फर्म को ट्रेनों में कोई खाद्य सामग्री, सिगरेट, गुटखा या शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी. अधिकारी ने कहा कि इन वस्तुओं को सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही बेचा जा सकेगा. वर्दी में दो कर्मचारियों पर यह जिम्मेदारी रहेगी. यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सामान खरीद सकते हैं.
शुरुआत में, पहले चरण में यह सेवा दो ट्रेनों में शुरू की जाएगी और इसके बाद हर चरण में दो-दो ट्रेनों को जोड़ा जाएगा.
इनपुट - पीटीआई
VIDEO: रेल टिकट में बोर्डिंग स्टेशन बदलने का तरीका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं