विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2019

शराब के नशे में भारतीय मूल के व्यक्ति ने फैलाई थी बम की अफवाह, दी गई ऐसी सजा

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली क्वान यू के आवास में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में चार महीने की सजा दी गई है.

शराब के नशे में भारतीय मूल के व्यक्ति ने फैलाई थी बम की अफवाह, दी गई ऐसी सजा

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली क्वान यू के आवास में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में चार महीने की सजा दी गई है. यह मामला 2004 का है. ‘द न्यू पेपर' की मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार गणेशन सिंगारावेल (61) को दूरसंचार अधिनियम के तहत दोषी पाया गया. गणेशन ने 13 नवम्बर 2004 को शराब पीकर नशे में सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से पुलिस को फोन कर यू के घर के पास बम होने की बात कही.

कपिल शर्मा की फीस में सलमान खान ने की कटौती? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच

सरकारी उप अभियोजक बेंजामिन सम्यनाथन ने सोमवार को अदालत से कहा, 'आरोपी ने थाईलैंड दूतावास के पास एक सार्वजनिक टेलीफोन बूथ से फोन किया था। फोन पर दिया संदेश स्पष्ट तौर पर झूठा था और आरोपी को भी इसकी जानकारी थी.' उन्होंने कहा, 'फोन आने के बाद पुलिस के एक गश्त दल को गणेशन से पूछताछ करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया. वह पूछताछ के दौरान बेतुकी बातें कर रहा था. इस बीच यू के घर के पास तैनात अधिकारियों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया.'

लता मंगेशकर को लेकर फैली ऐसी अफवाह, खुद सफाई देते हुए कहा- 'मैं अपनी आखिरी सांस तक...'

गणेशन के खिलाफ 16 नवम्बर 2004 को आरोप तय किए गए लेकिन इसके दो महीने बाद ही वह सिंगापुर से भाग गया. उस समय वह जमानत पर था. पिछले साल उसे अमेरिका से गिरफ्तार किया गया था. उसने वहां अधिकारियों को बताया कि वह सिंगापुर जाना चाहता है. इसके बाद 15 जुलाई को उसे यहां पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com