विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2011

अन्ना और केजरीवाल बने इंडियन ऑफ द ईयर

नई दिल्ली: एनडीटीवी द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स से इस वर्ष अन्ना हजारे तथा उन्हीं की टीम के सदस्य अरविन्द केजरीवाल को सम्मानित किया गया है। इनके अतिरिक्त दिग्गज अभिनेता देव आनंद तथा 'द वॉल' कहे जाने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है। यूआईडी योजना आधार के लिए नंदन निलेकानी को ट्रांसफॉर्मेशनल आइडिया अवार्ड दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन हीरोज ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति को आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड्स की एक श्रेणी एंटरटेनर ऑफ द ईयर में 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की पूरी टीम को दिया गया। इनमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, कल्कि कोएचलिन, अभय देओल, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी शामिल हैं। अवार्ड्स की एक श्रेणी एंटरटेनर ऑफ द ईयर (संगीत) का अवार्ड शंकर-एहसान-लॉय को दिया गया। एलआईसी की ओर प्रायोजित अनसंग हीरो ऑफ द ईयर का अवार्ड आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा, दत्तात्रय पाटिल, विश्राम डोडिया, सतीश शेट्टी और विट्ठल गीते को दिया गया।कार्यक्रम में तमाम जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा अंबिका सोनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
अन्ना और केजरीवाल बने इंडियन ऑफ द ईयर
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com