विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स

आईफोन की दीवानगी पूरी दुनिया में है. आलम यह है कि लोग सिंगापुर जाकर रात-रात भर लाइन में खड़े खोकर इस फोन का सबसे नया संस्करण खरीद रहे हैं.

बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स
प्रतीकात्मक फोटो.
सिंगापुर: आईफोन की दीवानगी पूरी दुनिया में है. आलम यह है कि लोग सिंगापुर जाकर रात-रात भर लाइन में खड़े खोकर इस फोन का सबसे नया संस्करण खरीद रहे हैं. भारत का एक व्यवसायी भी अपनी बेटी को शादी के तोहफे में आईफोन देने के लिए सिंगापुर पहुंच गया. वहां वह करीब 13 घंटे तक एप्पल स्टोर के बाहर कतार में खड़ा रहा.

यह भी पढ़ें : iPhone 8, iPhone 8 Plus की प्री-बुकिंग शुरू, जानें सभी ऑफर
​ 
'स्ट्रैट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में उतारे गए आईफोन 8 प्लस को खरीदने के लिए अमीन अहमद ढोलिया (43) जब गुरुवार को 7 बजे यहां पहुंचे तो वह ऑर्चर्ड रोड पर स्थित एप्पल के स्टोर के बाहर लगी पंक्ति में सबसे आगे खड़े थे. खबरों के मुताबिक उन्होंने तब कहा था, 'मैं दो (फोन) खरीदूंगा, एक फोन मेरी दूसरी बेटी के लिए भी. मैं पहली बार किसी चीज के लिए रात भर पंक्ति में खड़ा रहा हूं. मुझे अभी अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन पूरी रात खड़ा रहना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स का भारत से खास नाता, उत्तराखंड में सेब खाकर बिताए थे 15 दिन

VIDEO:सेल गुरु: एप्पल ने इतिहास में पहली बार तीन फोन एक साथ लॉन्च किए
सुबह 8 बजे जब स्टोर खुला तो पंक्ति में करीब 200 लोग थे. इनमें से ज्यादातर विदेशी थे. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस, इस स्टोर के मई में खुलने के बाद से पहली बार लॉन्च किए गए बड़े उत्पादों में शामिल हैं. एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का लॉन्च किया था. आईडीसी एशिया-पैसिफिक की वरिष्ठ शोध प्रबंधक किरनजीत कौर ने बताया कि सिंगापुर के उपभोक्ता दूरसंचार करार के चलते इन फोनों को कम कीमतों पर प्राप्त कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com