Fathers day 2017 पर होगा ICC Champions Trophy 2017 final का मुकाबला. टीम इंडिया की फाइल तस्वीर.
नई दिल्ली:
कहते हैं दुनिया का कोई भी इंसान किसी भी मुकाम को हासिल करता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां-पिता को होती है. बेटे की तरक्की के समय मां तो अपनी भावनाएं जाहिर कर देती हैं, लेकिन अपने भारतीय समाज में एक पिता ऐसा करने में थोड़ा संकोच करते हैं. इस बार फादर्स डे (Fathers day 2017) पर गजब का संयोग बना है. फादर्स डे के दिन ही भारत के 15 बेटे क्रिकेट में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (ICC Champions Trophy 2017 final) मैच में भारतीय टीम खिताब के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस खास मौके पर जहां सवा अरब भारतीयों की नजरें अपने 15 क्रिकेटरों पर होगी. वहीं इन 15 क्रिकेटरों के सामने अपने पिता का नाम रोशन करने का भी सुनहरा मौका होगा. आइए ऐसे में फादर्स डे के मौके पर इन क्रिकेटरों के पिता के बारे में जानें-:
- विराट कोहली: पिता प्रेम कोहली
- रविचंद्रन अश्विन: रविचंद्रन
- जसप्रीत बुमराह: स्वर्गीय जसबीर सिंह
- शिखर धवन: महेंद्र पाल धवन
- महेंद्र सिंह धोनी: पान सिंह
- रवींद्र जडेजा: अनिरुद्धसिंह जडेजा
- केदार जाधव: महादेव जाधव
- दिनेश कार्तिक: कृष्ण कुमार
- भुवनेश्वर कुमार: किरण पाल सिंह
- मोहम्मद शमीः तुसीफ अली
- हार्डिक पंड्या: हिमांशु पंड्या
- अजिंक्य रहाणे: मधुकर बाबूराव रहाणे
- रोहित शर्मा: गुरुनाथ शर्मा
- उमेश यादव: तिलक यादव
- युवराज सिंह: योगराज सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं