विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2019

India Vs New Zealand: शिखर धवन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली के बाद किया ऐसा कारनामा

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के खिलाफ चल पड़ा है.शिखर धवन (Dhawan) ने नया कारनामा किया है. उन्होंने कम वनडे मैच खेलते हुए 5 हजार रन जड़े.

India Vs New Zealand: शिखर धवन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली के बाद किया ऐसा कारनामा
India Vs New Zealand 1st ODI: Shikhar Dhawan ने वनडे में 5 हजार रन पूरे किए.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के खिलाफ चल पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया टूर में उनका बल्ला शांत था. लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26वां अर्धशतक (Shikhar Dhawan 26th odi half-century) जड़कर शानदार वापसी की. भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND 1st odi) के खिलाफ पहला वनडे नेपियर (Napier odi) में खेला गया. जहां शिखर धवन (Dhawan) ने नया कारनामा किया है. उन्होंने कम वनडे मैच खेलते हुए 5 हजार रन जड़े. विराट कोहली अभी भी पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. जिन्होंने कम मैच खेलते हुए 5 हजार रन बनाए. ये कारनामा करने वाले शिखर धवन दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. 

IND vs NZ: एमएस धोनी ने चालाकी से ऐसे किया आउट, देखता रह गया बल्लेबाज, देखें VIDEO

ab9n21po

 

कम मैच खेलते हुए बनाए 5 हजार रन
शिखर धवन ने 118 इनिंग खेलते हुए 5 हजार रन जड़े. ऐसा करने वाले वो तीसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. ब्रायन लारा ने भी 118 इनिंग खेलते हुए 5 हजार रन जड़े थे. वो तीसरे स्थान पर लारा के साथ हैं. पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं. उन्होंने 101 इनिंग्स खेलते हुए 5 हजार रन जड़े थे. वहीं विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स दूसरे स्थान पर हैं. दोनों ने 114 इनिंग में 5 हजार रन जड़े. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के ही केन विलियमसन हैं. उन्होंने 119 मैच में 5 हजार रन बनाए. 

IND vs NZ: एमएस धोनी ने कहा- 'आंख बंद करके रोकेगा गेंद...' फिर कुलदीप ने किया ऐसा, देखें VIDEO

lp9ac8jg

 

मोहम्मद शमी ने सबसे कम मैच में लिए 100 विकेट
मोहम्मद शमी ने कम मैच खेलते हुए 100 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने ये कारनामा 56 वनडे खेलते हुए किया. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था. उन्होंने 100 विकेट 59 मैच खेलते हुए लिए थे. जहीर खान ने 65 मैच खेलते हुए 100 विकेट लिए थे. चौथे नंबर पर अजीत अगरकर हैं. उन्होंने 67 मैच में 100 विकेट लिए थे. जावेगल श्रीनाथ ने 68 मैच खेलते हुए लिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com