India vs Australia के बीच दूसरे वनडे टीम इंडिया 6 विकेट से जीत गया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 104 रन की शतकीय पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम इंडिया को जिता दिया और सीरीज में वापसी कराई. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने धमाकेदार वापसी की. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही थी. फॉर्म को लेकर आलोचक धोनी (Dhoni) को रिटायरमेंट की सलाह दे रहे थे. लेकिन धमाकेदार वापसी करके उन्होंने बता दिया कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है. मैच जिताने के बाद धोनी (MS Dhoni) के फैन्स ने ट्विटर पर उनको आलोचकों का खूब मजाक उड़ाया और हेटर्स को लेकर कई ट्वीट्स किए. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Hamara Dhoni Koi Guzra Hua Waqt Nehi Hain Ki Joh Lot Kar Wapas Nahi Aa sakta!!#AUSvIND #Dhoni #MSDhoni #Adelaide pic.twitter.com/7kSlm8s753
— devotee_of_msd (@Sharukh_Msd) January 15, 2019
#Dhoni haters right now...#AUSvIND pic.twitter.com/VSekkHbT1n
— Shivam (@itsShivam18) January 15, 2019
Dhoni haters.. before & after! pic.twitter.com/rvWM6WDcip
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 15, 2019
Every MSD fan right now #INDvAUS #AUSvIND pic.twitter.com/GxMg7TaGqr
— Vraj Soni (@inos_jarv) January 15, 2019
विकेट के पीछे हो या फिर बल्लेबाजी में, एमएस धोनी ने हर जगह खुद को प्रूफ किया है. पिछली कई पारियों से धोनी का बल्ला शांत था. ऐसे में वो आलोचकों के निशाने पर आ रहे थे. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आलोचक चाहते हैं कि पंत को वनडे में मौका दिया जाए. लेकिन धोनी मैच विनर साबित हुए हैं. टीम इंडिया को जब हार का डर महसूस हुआ तो उन्होंने आकर टीम इंडिया को जिताया है. दूसरे वनडे में भी उन्होंने ऐसा ही किया.
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने किया एमएस धोनी को Troll, जीत के बाद फैन्स ने ऐसे उड़ाया मजाक
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन बनाए. शॉन मार्श ने 131 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 4 गेंद रहते टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया. भुवनेश्नर कुमार ने 4, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. धोनी ने 55 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं