
अपने देश भारत की एक से बढ़कर एक तस्वीरें आपने देखी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? नासा के एस्ट्रोनॉट टेरी डब्ल्यू वर्ट्स ने रात के समय चमकते-दमकते भारत की ऐसी शानदार तस्वीरें ली हैं कि आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। ये तस्वीरें आपको देश के विभिन्न शहरों की ऐसी रातों की झलक दिखाएंगी जो संभवत: आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी।
टेरी अंतरिक्ष में दिसबंर 2014 से हैं। वह एक्सपीडिशन 43 के कमांडर हैं। जब उनका यान अंतरिक्ष से गुजरा तब उन्होंने ये तस्वीरें खींची। देखते चलें आप भी...

वह करीब हफ्ते भर तक भारत के स्पेस एरिया से गुजरते रहे। वीडियो और फोटोज में समेटी उन्होंने अपनी इस यात्रा को ट्विटर पर शेयर किया।

ये तस्वीरें अहमदाबाद, चेन्नै, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजधानी दिल्ली की हैं।
टेरी अंतरिक्ष में दिसबंर 2014 से हैं। वह एक्सपीडिशन 43 के कमांडर हैं। जब उनका यान अंतरिक्ष से गुजरा तब उन्होंने ये तस्वीरें खींची। देखते चलें आप भी...

वह करीब हफ्ते भर तक भारत के स्पेस एरिया से गुजरते रहे। वीडियो और फोटोज में समेटी उन्होंने अपनी इस यात्रा को ट्विटर पर शेयर किया।

ये तस्वीरें अहमदाबाद, चेन्नै, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजधानी दिल्ली की हैं।
Massive lightning storm over #India. A majestic performance that inspires awe and respect. #SpaceVine https://t.co/yrMpOV2J1D
— Terry W. Virts (@AstroTerry) May 9, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं