
Silver filigree purse gift: भारत ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी को एक बेहद खास और कलात्मक उपहार भेंट किया है, जो कि है सिल्वर फिलिग्री वर्क पर्स. यह बेशकीमती तोहफा ओडिशा के कटक शहर की विश्वप्रसिद्ध 'तरकासी' कारीगरी का एक शानदार उदाहरण है, जिसकी जड़ें 500 वर्षों से भी पुरानी हैं.
तरकासी या सिल्वर फिलिग्री वर्क ओडिशा की एक पारंपरिक हस्तकला है, जिसमें बेहद महीन चांदी की तारों से जटिल और सुंदर डिज़ाइन तैयार किए जाते हैं. इस खास पर्स को कटक के कुशल कारीगरों ने हाथों से तराशा है, जिसमें फूलों और बेल-बूटों की बेहद बारीक कारीगरी दिखाई देती है. यह पर्स जितना हल्का है, उतना ही मजबूत और आकर्षक भी है.
जहां पहले यह कारीगरी मुख्य रूप से गहनों तक सीमित थी, वहीं आज इसे आधुनिक वस्तुओं में भी खूबसूरती से उतारा जा रहा है. इस पर्स के जरिए भारत ने अपनी पारंपरिक कला को एक समकालीन अंदाज में प्रस्तुत किया है, जो विरासत को फैशन से जोड़ता है.
यह पर्स सिर्फ एक फैशनेबल एक्सेसरी नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक गर्व, स्त्री-सम्मान और शिल्पकला की पहचान है. इसे घाना की प्रथम महिला को उपहार के रूप में देकर भारत ने नारी गरिमा और हस्तशिल्प परंपरा का संदेश भी दिया है.
ओडिशा की यह कला विश्व भर में अपने finesse और handcrafted detailing के लिए जानी जाती है. ऐसे उपहार सिर्फ देशों के रिश्तों को नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासतों को भी जोड़ते हैं. यह पर्स आने वाले वर्षों तक भारत की उत्कृष्ट शिल्प परंपरा की एक खूबसूरत याद के रूप में सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं