नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को बहुत ही बुरी तरह से हरा दिया. इस हार के साथ टीम इंडिया की बादशाहत कायम है. इस जीत ने पूरे देश को खुशी से झूमने का मौका दिया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार आठवीं जीत है. पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में यानी 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान हिटमैन ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. आइए देखते हैं कौन क्या कह रहे हैं.
अहमदाबाद में रोहित का जलवा
1 Lac People chanting "ROHITTT ROHIT" 🔥🔥!!
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) October 14, 2023
Every Rohit Sharma fan will get Goosebumps!#RohitSharma𓃵 #INDvsPAKpic.twitter.com/WsI4uyYl7i
जम्मू में जश्न
Celebration in Jammu after India's victory against Pakistan.#RohitSharma𓃵 #Hitman#INDvsPAK #INDvPAK #BHAvsPAK #ViratKohli𓃵 #PKMKBForever #PKMKB
— Shubham 𝕏 (@DankShubhum) October 14, 2023
pic.twitter.com/mW4wp0jpml
इंडियन फैंस के लिए बहुत ही बड़ा दिन
Indian Fans singing Vande Mataram after winning against Pakistan. PURE GOOSEBUMPSSSS...!!!#ICCCricketWorldCup23 #INDvsPAK #RohitSharma𓃵 #ThankYouBCCI Baap Baap India won pic.twitter.com/s1PsgoYNeq
— Kohlified (@kohlified23) October 14, 2023
रोहित शर्मा का अंदाज बेहतरीन है
Picture of the Day.
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 14, 2023
Rohit Sharma The GOAT opener#Hitman #RohitSharma𓃵 #INDvsPAK #ICCCricketWorldCup23
pic.twitter.com/aBpkuheYo0
आज शनिवार को खेले गए मेगा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया.जीत के लिए मिले आसान 192 रन का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ा सतर्क रही, लेकिन वापसी करने वाले शुभमन गिल (16) जल्द ही आउट हो गए. विराट कोहली (16) भी थोड़ी देर बाद ही आउट हो गए, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं