India Vs Pakistan U19 World Cup 2020: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हो पाया. पाक टीम बड़े स्कोर की उम्मीद कर रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. समय-समय पर विकेट लेकर वो पाकिस्तान को झटका देते रहे. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रन लेने के चक्कर में पाकिस्तानी बल्लेबाज एक ही तरफ दौड़ पड़े. ध्रूव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आसानी से रन आउट कर दिया.
पाकिस्तान का स्कोर एक समय 118 रन था और वो तीन विकेट खो चुके थे. रवि बिश्नोई की गेंद पर कासिम अकरम (Qasim Akram) ने शॉट खेला और भाग पड़े. लेकिन दूसरी तरफ रन के लिए कप्तान रोहैल नजीर (Rohail Nazir) तैयार नहीं थे. आधी क्रीज पर आने के बाद कासिम ने दूसरी तरफ ही दौड़ लगा दी. बॉल उस वक्त अथर्व अनकोलेकर के पास थी. उन्होंने कीपर ध्रूव जुरेल को बॉल फेंकी और उन्होंने रन आउट कर दिया. इसी के साथ कासिम अकरम 9 रन बनाकर आउट हो गए.
देखें Video:
A moment neither Rohail Nazir or Qasim Akram will want to see again.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
You can find all the videos from #INDvPAK on our website #U19CWC | #INDvPAK | #FutureStarshttps://t.co/Q8XLxdz3Ja
आपको बता दें, पाकिस्तान टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई. 172 रन बनाकर पाकिस्तान टीम ऑल आउट हो गई. कप्तान रोहैल नजीर ने सबसे अधिक 62 रन बनाए और हैदर अली ने 52 रन की पारी खेली. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुशांत मिश्रा (3 विकेट) लिए. वहीं कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं