विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 21, 2020

IND vs NZ: ताश के पत्ते के तरह उड़े भारतीय बल्लेबाज, ट्विटर पर बने Memes, वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test) वेलिंगटन के बेसिन रिसर्व में खेला जा रहा है. बेसिन रिसर्व की तेज और उछालभरी पिच पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा. टीम इंडिया पहले दिन 5 विकेट खोकर 122 रन ही बना सका.

Read Time: 4 mins
IND vs NZ: ताश के पत्ते के तरह उड़े भारतीय बल्लेबाज, ट्विटर पर बने Memes, वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन
आउट होने के बाद सिर पर हाथ रखकर बैठ गए विराट कोहली, ट्विटर पर बने ऐसे Memes

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test) वेलिंगटन के बेसिन रिसर्व में खेला जा रहा है. बारिश के कारण पहले दिन का खेल 55 ओवर तक ही खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. बेसिन रिसर्व की तेज और उछालभरी पिच पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा. टीम इंडिया पहले दिन 5 विकेट खोकर 122 रन ही बना सका. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह उड़ते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारतीय बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया है और मीम्स बनाए हैं. जो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहे हैं. 

IND vs NZ: विराट कोहली को आउट करने के लिए रॉस टेलर ने पेट से रोकी गेंद, गेंदबाज ने ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

किसी ने विराट कोहली की परफॉर्मेंस की आलोचना की तो किसी ने मीम्स बनाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम की एक फोटो पोस्ट की है. बताया जा रहा है कि आउट होने के बाद विराट कोहली ने ऐसे रिएक्शन दिया था. लेकिन ये फोटो पुरानी है. आइए देखते हैं लोगों ने ट्विटर पर कैसे रिएक्शन्स दिए...

युजवेंद्र चहल के पास आकर लड़की ने किया ऐसा डांस, देखते ही भागा क्रिकेटर, 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

आखिरी सत्र में खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने पिच के मुआयने के बाद खेल समाप्त करने की घोषणा की. अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये. 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर गेंदबाजी का दुरूस्त फैसला लिया. युवा बल्लेबाज शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर दो चौके लगाये लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर आफ स्टम्प पर जा लगी. पुजारा ने काफी संयम के साथ आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया.

दूसरे बदलाव के तौर पर आये जैमीसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया. जैमीसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथ में गई. इसी तरह से उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नहर में फंस गया था हाथी का बच्चा, परेशान थी मां, वन अधिकारियों ने पता चलते ही किया रेस्क्यू, फिर दोनों को ऐसे मिलाया
IND vs NZ: ताश के पत्ते के तरह उड़े भारतीय बल्लेबाज, ट्विटर पर बने Memes, वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन
इंटर्न को 45,000 रु. स्टाइपेंड देने पर मुंबई के इस वकील की हो रही तारीफ, लेकिन है एक ट्विस्ट, पूरा मामला कर देगा हैरान
Next Article
इंटर्न को 45,000 रु. स्टाइपेंड देने पर मुंबई के इस वकील की हो रही तारीफ, लेकिन है एक ट्विस्ट, पूरा मामला कर देगा हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;