Ind Vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad Test) में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया को जल्द ही तीन विकेट मिल गए. अक्षर पटेल (Axar) ने दो और मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) को एक विकेट मिला. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अच्छी बल्लबाजी की. मैच के दौरान मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ बहस करते दिखे. अंपायर ने बीच में आकर बीच-बचाव किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मोहम्मद शिराज 13वां ओवर डालने आए. आखिरी गेंद डालने के बाद शिराज और स्टोक्स के बीच कुछ बातचीत हुई. जिसके बाद विराट कोहली बेन स्टोक्स के पास आ गए और काफी देर तक बात करने लगे. उसके बाद अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा बीच में आए और दोनों को अलग किया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. जब बेन स्टोक्स नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकर खड़े हुए, तब भी स्टोक्स कोहली को कुछ कह रहे थे. कोहली भी उसका जवाब दे रहे थे.
देखें Video:
What's going on here lads? #INDvENG pic.twitter.com/lThox51Pp4
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 4, 2021
चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड बैकफुट पर आ गयी है. पहले दिन लंच हो गया हो गया है. पहला सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा है. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजी गति थोड़ी धीमी दिखायी पड़ी और 25 ओवर ही गेंदबाजी हुयी, जिसका ध्यान कप्तान विराट और गेंदबाजों को रखना होगा.
भारत ने जसप्रीत बुमराह की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया है. बुमराह ने पहले ही चौथे टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था. इग्लैंड टीम ने अपनी जारी रोटेशन पॉलिसी के तहत इलेवन में दो बदलाव किए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लॉरेंस और जोफ्रा आर्चर की जगह बेस चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम को सेवाएं देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं