Ind Vs Eng 1st Test: भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच पहला टेस्ट चेपॉक (Chepauk Test) स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य दिया है. पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 381 रन बनाने हैं, तो वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए. आखिरी दिन कुछ भी रिजल्ट निकल सकता है. भारत के पास मैच जीतने और बचाने का मौका है, तो वहीं इंग्लैंड के पास भी जीत की उम्मीदें बरकरार हैं. मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 178 रन पर ऑलआउट कर दिया. जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने ट्वीट किया है, जिसको लेकर भारतीय फैन्स ने उनको बुरी तरह ट्रोल (Indian Fans Brutally Trolled Him) कर दिया.
वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर मैं भारत होता, तो मैं विकेट लेने की कोशिश ही नहीं करता. इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने देता, इससे भारत के टेस्ट बचाने के मकसद को मदद मिलती.' उनके इस ट्वीट को पढ़कर भारतीय फैन्स भड़क गए. किसी ने उनकी खेल भावना पर सवाल खड़े किए, तो किसी ने बताया कि भारत हमेशा जीत के लिए खेलता है.
If I was India I would not be trying to get any wickets ! Let England keep batting as it's helping India's cause to save the test match !!!
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 8, 2021
शेन वॉर्न खफा हैं कि इंग्लैंड ने जल्दी डिक्लियर क्यों नहीं किया. उनका मानना है कि इंग्लैंड को जल्दी पारी घोषित करनी थी और विकेट लेने की कोशिश करनी थी. लेकिन जो रूट ने पारी घोषित नहीं की और ऑलआउट होने का इंतजार किया. जिस पर शेन वॉर्न ने ट्वीट किया. उनका यह ट्वीट भारतीय फैन्स को पसंद नहीं आया और वॉर्न को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
I am not surprised, aussie cricketers has 0 sportsmanship
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) February 8, 2021
Indian team is not scared to bat even now as they're trying hard to all-out eng ...but eng hasn't had confidence that they can win this with 400+ score
— Saikumarpeddineni (@Saikumarpeddin5) February 8, 2021
Typical Aussie mindset.
— avijit✌ (@_LovedandLost) February 8, 2021
Anyway India always plays fr the Win till the point there is slightest of chance to do So.
This VK led,R Shastri coached India team never considers being Defensive at 1st place.
Now they have a chancs to chase down jst like Gabba wd VK available this time.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं