Ind Vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. वनडे और टी-20 के बाद टी नटराजन (T Natarajan) को टेस्ट में मौका मिला है. पहले ही टेस्ट में टी नटराजन (T Natarajan) ने शानदार गेंदबाजी की और पहले दिन ही दो विकेट झटक लिए. उन्होंने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को चलता किया. उन्होंने ऐसे मौके पर विकेट लिए, जब टीम इंडिया को विकेट की सख्त जरूरत थी. सबसे शानदार था मैथ्यू वेड का विकेट. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट खोकर 200 रन बना चुका था. लाबुशेन शतक जमा चुके थे और वेड अर्धशतक के करीब थे. नटराजन गेंदबाजी करने आए. उन्होंने शानदार गेंद डाली, जिस पर मैथ्यू वेड ने बल्ला घुमाया. बॉल हवा में टंग गई. शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच पकड़ा.
देखें Video:
Oh Natu, You ABSOLUTE BEAUTY!
— ℝ???????????????? ℕ???????????? (@RemyaNair5) January 15, 2021
Congrats @Natarajan_91
#INDvsAUS pic.twitter.com/pRYOnybt4L
मार्नस लाबुशेन के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 274 रन बना लिये. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने शुरूआती दो विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन इसके बाद लाबुशेन ने पहले स्टीव स्मिथ और फिर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभाला. वह 108 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को भी एक एक विकेट मिला. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर खेल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं